कोरोना वायरस के कारण इस वक्त सभी तरह की खेल गतिविधियां रुकी पड़ी हैं और ऐसे में खेल जगत की दिग्गज हस्तियां अपने-अपने घरों पर समय बिता रही हैं। क्रिकेटर इस बीच फोटो-वीडियो भी शेयर कर रहे हैं।
टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली ने भी एक पुरानी तस्वीर शेयर की है जिसमें उनके साथ पत्नी अनुष्का शर्मा नजर आ रही हैं। हालांकि विराट ने यह नहीं बताया है कि तस्वीर कहां की है लेकिन देखने से ऐसा लग रहा है कि यह फोटो रोम की है, जहां विराट और अनुष्का हनीमून के लिए गए थे।
Throwback To the soft winds , rustle of trees , touch of that winter snow …. All things we are eternally grateful for. Like we have always been 🙇♂️🙏❤️ pic.twitter.com/sVK4FzQ9fH
— Virat Kohli (@imVkohli) May 9, 2020
31 वर्षीय भारतीय कप्तान ने लिखाए थ्रेबैक, उन नरम हवाओं के लिए, पेड़ों की सरसराहटए उस सर्दी की बर्फ का स्पर्श, उन सभी चीजों के लिए, जिनके हम आभारी हैं। जैसे हम हमेशा से ही रहे।
गौरतलब है कि साल 2017 में शादी के बंधन में बंधे विराट और अनुष्का की हनीमून की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं। विराट और अनुष्का ने बेहद करीबी दोस्तों और रिश्तेदारों की मौजूदगी में इटली में शादी की थी। इसके बाद दिल्ली और मुंबई में रिसेप्शन पार्टी आयोजित की गई थी।