नोएडा/ रांची. कोरोना वायरस ( Coronavirus ) के कारण पूरे देश में लॉकडाउन (LOckdown ) लागू है, हालांकि आज ( सोमवार ) से अनलॉक-1 ( India Unlock ) लागू हो गया है. इस दौरान मजदूरों का उनके घर पहुंचना जारी है. इस काम में सरकार के साथ-साथ आम लोग भी प्रवासी मजदूरों की मदद करने के लिए सामने आ रहे हैं.
12 साल की छात्रा ने की मदद
झारखंड ( Jharkhand News ) के रहने वाले तीन मजदूरों को उनके घर भेजने के लिए नोएडा की एक छात्रा ने अपने बचत के 48 हजार रुपये खर्च कर तीन प्रवासी मजदूरों ( Migrant workers ) को उनके घर पहुंचाया, वो भी हवाई जहाज से.
इस बाबत जब निहारिका द्विवेदी ( Niharika Dwivedi ) से पूछा गया तो उसने बताया कि इन लोगों ने हमारे समाज के लिए बहुत कुछ दिया है, ऐसे में अब उनकी मदद के लिए हमारी जिम्मेदारी भी बनती है.
निहारिका की इस मदद से तीनों श्रमिक न केवल अपने घर पहुंचे बल्कि पहली बार हवाई चप्पल पहनने वाले तीनों मजदूर हवाई यात्रा कर अपने घर पहुंचे. निहारिका की इस मदद से मजदूर बहुत ही खुश है और इस बच्ची को शुक्रिया अदा किया।
गौरतलब है कि इससे पहले नेशनल लॉ स्कूल बेंगलुरु के पूर्व छात्रों ने चंदा कर मुंबई में फंसे 180 प्रवासी मजदूरों को फ्लाइट से रांची भेजा था. हालांकि मदद करने वाले छात्रों ने अपने-अपने नाम उजागर नहीं किए हैं.