मध्य प्रदेश के भिंड जिले में एक परिवार की नींद उड़ी हुई है। पिछले 1 सप्ताह से परिवार के सदस्य सही से सोए नहीं हैं। परिवार के कुछ सदस्य तो घर छोड़ कर कहीं और ठिकाना बना लिया है। वजह है कि इनके घर को सांपों ने अपना आशियाना बना लिया है। परिवार के मुखिया के अनुसार 7 दिनों के अंदर घर से 123 कोबरा निकले हैं।
दरअसल, यह मामला भिंड जिले के रौन तहसील के चचाई गांव की है। गांव में जीवन सिंह कुशवाह अपने परिवार के साथ रहते हैं। उनके घर से कोबरा प्रजाति के सांप लगातार निकल रहे हैं। मीडिया से बात करते हुए जीवन सिंह कुशवाह ने कहा कि वह पिछले एक सप्ताह में 123 कोबरा प्रजाति के सांप पकड़ चुके हैं। बड़े के साथ-साथ सपोले भी घर में भर हुए है। इससे जीवन सिंह कुशवाह का परिवार काफी डरा हुआ है।
Madhya Pradesh: Jeevan Singh Kushwaha, a resident of Ron village in Bhind district claims 123 cobras have been recovered from his house in a week now. He says, "We haven't even slept properly for a week. We don't enter the house now". pic.twitter.com/quJt2OkaLV
— ANI (@ANI) May 21, 2020
सोया नहीं हूं
परिवार वीडियो जारी कर लगातार मदद की गुहार लगा रहा है। लेकिन अभी तक किसी प्रशासनिक अधिकारी से मदद नहीं मिली है। जीवन सिंह कुशवाह ने कहा कि सांपों के डर से हमारी परिवार की नींद उड़ी हुई है। हम लोग लगातार सो नहीं रहे हैं। हम लोग अब घर में घुस नहीं रहे हैं। उन्होंने बताया कि रात के अंधेरे में सांप घर से ज्यादा बाहर निकलते हैं।
परिवार को बाहर भेज दिया
जीवन अपने भाई के साथ बैठकर रात में सांप पकड़ते हैं। डर ऐसा है कि जीवन ने परिवार के सदस्यों को घर से बाहर भेज दिया है। उन्होंने बताया कि घर से निकल रहे सांप काफी जहरीला है। इनके काटने के बाद परिवार के सदस्यों का बचना मुश्किल है। ऐसे में घर में घुसना हम लोगों के लिए मुश्किल है। किसी को पता नहीं कि कब किधर से सांप निकल आए।
मीडिया से बात करते हुए जीवन कुशवाह ने कहा कि उसने पंचायत सचिव के इसके बारे में जानकारी दी है। लेकिन उन्होंने मदद की बजाए कहा कि सांप को दूध पिलाओ। साथ ही लोग इस बात को लेकर चिंतित हैं कि एक घर से इतनी बड़ी संख्या में सांप का निकलना कोई आम बात नहीं है। जरूर ही घर में कोई बड़ा सांप छिपा हुआ होगा।