नई दिल्ली. IMA के बयान के बाद कम्यूनिटी ट्रांसमिशन को लेकर लोगों में चिंता हो गई है। अब AIIMS डायरेक्टर डॉ रणदीप गिलेरिया ने कहा कि भारत को कुछ इलाकों में अब कम्यूनिटी ट्रांसमिशन हो रहा है।
उन्होंने कहा कि भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण से मृत्यु दर दूसरे देशों से काफी कम है। इटली, स्पेन या फिर अमेरिका की हम बात करें तो हमें अच्छी तरह पता है कि वहां क्या हुआ है।
कम्यूनिटी ट्रांसमिशन हो रहा, पर पर्याप्त सबूत नहीं
कम्यूनिटी ट्रांसमिशन के बारे AIIMS डायरेक्टर डॉ रणदीप गिलेरिया ने कहा कि देश भर में यह हो रहा है लेकिन इसके पर्याप्त सबूत नहीं है। उन्होंने कहा कि देश में कई हॉटस्पॉट हैं, शहरों में केस काफी तेजी बढ़ रहे हैं। ऐसे में ये कहा जा सकता है कि ट्रांसमिशन हो रहा है।
There is not much evidence that there is community transmission happening at national level. But there are hotspots, even in cities where there is spike of cases & it very likely that local community transmission in those areas is happening: AIIMS Director Randeep Guleria pic.twitter.com/nC5QH3W6P7
— ANI (@ANI) July 20, 2020
उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस वैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल चल रहा है। पहले फेज में का ट्रायल 18 से 55 साल के स्वस्थ लोगों पर होगा, जिन पर ट्रायल होगा। उन्होंने बताया कि पहले चरण में 375 और दूसरे चरण में 750 लोगों के सैंपल का अध्ययन किया जाएगा।
Certain areas have hit their peak. Delhi seems to have done so because the cases have declined significantly. Certain areas have yet to reach the peak. Cases are increasing in certain states. They will reach the peak a little later: AIIMS Director Randeep Guleria #COVID19 https://t.co/VTwU3jIO9j
— ANI (@ANI) July 20, 2020
गौरतलब है कि IMA का कहना है कि देश में कोरोना का कम्यूनिटी ट्रांसमिशन शुरू हो चुका है। इससे साफ है कि आगे हालत और बिगड़ सकते हैं। दरअसल, कम्यूनिटी ट्रांसमिशन में संक्रमित शख्स को ये पता नहीं होता है कि उसे वायरस कहां से मिला। ऐसे वायरस का सोर्स ढूंढना बहुत ही मुश्किल हो जाता है।