पढ़ाई के दौरान शुरू हुआ बचपन का प्यार और इसका सफर पति-पत्नी बनने तक पहुंच गया। गुरुवार देर शाम लालपुर शिव मंदिर में प्रेमी-प्रेमिका में स्वजन और ग्रामीणों के समक्ष शादी कर बड़े विवाद को समाप्त किया।
बताया जाता है कि आनन्दपुर ओपी के बारने ग्राम निवासी गुलाब कुमार का अपने ही गांव की एक लड़की से स्कूल में पढ़ाई के दौरान ही प्रेम हो गया था। प्रेम कई वर्षो तक लगातार चलता रहा। बात जब शादी तक पहुंची तो परिवार के लोग बाधक बन गए।
परिवार में बात नहीं बनी तो लड़की ने खुद फैसला लिया और परिवार को दरकिनार कर तीन अगस्त को खुद अपने प्रेमी गुलाब कुमार के घर पहुंच गई। इसके बाद लड़की के घर से गायब होने पर उसके स्वजनों अपने सभी रिश्तेदारों के साथ खोज में जुट गए।
बाद में पता चला कि लड़की गुलाब कुमार के घर चली गई है। इसकी सूचना पर पुलिस ने दोनों को गुलाब के घर से बरामद कर थाना लाए। दोनों ने पुलिस को स्वेच्छा से एक साथ रहने की बात बताई। इस बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच पंचायत का निर्णय हुआ।
पंचायत में दोनों पक्षों के स्वजन एवं अन्य पंचों की सहमति से प्रेमी और प्रेमिका के बीच शादी करने का निर्णय हुआ। इसके बाद बिना कोई देरी लालपुर शिव मंदिर में शादी करा दी गई। इस अवसर पर पैक्स अध्यक्ष हेमराज कुमार यादव, विनोद यादव, मनोज यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। शादी के बाद दोनों पक्ष के अविभावकों ने कहा कि अपने बच्चे की ही खुशी में वे अपनी खुशी देखते हैं।