Ladakh: लद्दाख सीमा पर भारत-चीन विवाद के बीच चीनी सेना से हुई झड़प ने भारतीय सेना के एक अधिकारी और जवान शहीद हो गए. इस घटना के बाद चीन ने इस मामले को गंभीरता से लिया है. चीन ने भारत से अपील की है कि फिलहाल जल्दबाजी में कोई कदम न उठाएं.
चीनी विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा है कि वो पूरे मामले को गंभीर है. लेकिन भारत से अपील करते हैं कि एकतरफा कार्रवाई जैसा कदम ना उठाएं. ना ही इस मामले को ज्यादा बढ़ाएं.
MORE: Indian army says senior military officials from both sides now meeting to diffuse situation
— Reuters India (@ReutersIndia) June 16, 2020
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, लद्दाख सीमा पर दोनों देशों के बीच स्थिति बहुत ही तनावपूर्ण है. फिलहाल दोनों सेनाओं के अधिकारियों की मीटिंग जारी है. चीनी विदेश ने मंत्री ने कहा है कि दोनों देशों के बीच बातचीत चल रही है और जल्द ही सकारात्मक हल निकल जाएगा.
China and Indian side agreed to resolve the bilateral issues through dialogue to ease the border situation and maintain peace and tranquility in border areas, China's Global Times quotes their Foreign Minister
— ANI (@ANI) June 16, 2020
इससे पहले सेना की ओर से जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि गलवान घाटी में डि-एस्केलेशन प्रक्रिया के दौरान बीती रात दोनों सेनाओं का आमना-सामना हो गया, जिसमें हमारे जवान शहीद हुए. इनमें भारतीय सेना का एक अधिकारी और दो सैनिक शामिल हैं.