Kolkata. आइआइटी खड़गपुर में कोरोना वायरस संक्रमण के कई मामले सामने आने के बाद प्राधिकारियों ने परिसर में रहने वाले अपने कर्मचारियों को छह से 13 सितंबर तक घरों में रहने और आपात स्थितियों में ही बाहर निकलने के निर्देश दिए हैं.
संस्थान ने एक अधिसूचना में कहा है कि शिक्षक घरों से ऑनलाइन कक्षाएं लेते रहेंगे. एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि 19 अगस्त से अब तक परिसर में संक्रमण के 20 मामले सामने आ चुके हैं. अधिसूचना में संस्थान ने स्वीकृत और गैर स्वीकृत कामों वाली एक सूची जारी की है.
लोगों को ही आने जाने की अनुमति होगी
सूची के अनुसार बाहरी लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा केवल आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों को ही आने जाने की अनुमति होगी. इस अवधि में परिसर के अंदर स्थित सभी कार्यालय बंद रहेंगे.
इसमें कहा गया है कि आपात स्थिति को छोड़कर, संस्थान के किसी भी कर्मचारी को अगले आदेश तक परिसर छोड़ने या प्रवेश करने की अनुमति नहीं है. जो कर्मचारी वर्तमान में परिसर के बाहर हैं उन्हें वहीं रहने और वहीं से काम करने की सलाह दी जाती है. इस अवधि में परिसर के अंदर के बाजार में केवल आवश्यक वस्तुओं से संबंधित दुकानें प्रतिदिन दोपहर दो बजे तक ही खुलेंगी.
सुरक्षात्मक कदम उठाने पड़ेगे: बीएन सिंह
रजिस्ट्रार प्रोफेसर बीएन सिंह का कहना है कि मार्च के अंत में लॉकडाउन के बाद से अबतक परिसर के भीतर की हमारी गतिविधियां कर दी गई हैं. पिछले दो सप्ताह में संक्रमण के मामले सामने आने से हमें सुरक्षात्मक कदम उठाने पड़ेगे और संक्रमण फैलने की श्रृंखला को तोड़ने के लिए प्रयास तेज करने होंगे.