• Wed. Mar 29th, 2023

    रिसर्च में दावा! कोरोना से है इस ब्लड ग्रुप के लोगों को सबसे ज्यादा खतरा

    Jun 5, 2020

    कोरोना वायरस ( Coronavirus ) कितन खतरनाक है हम और आप इसीसी अंदाजा लगा सकते हैं कि अब तक दुनिया भर 66 लाख से अधिक लोगों को अपनी चपेट में ले चुका है, यही नहीं, अब तक इस वायरस ( Corona Patient ) से अब तक 3.90 लाख लोगों की मौत हो चुकी है.

     

    आमतौर डॉक्टर्स का कहना है कि कोरोना के मरीजों सांस लेने में दिक्कत होती है लेकिन एक नए रिसर्च में दावा किया गया है कि किसी मरीज को सांस लेने में ज्यादा दिक्कत होगी और किसे कम, वो उसके ब्लड ग्रुप पर निर्भर करता है.

     

    क्या है रिसर्च में दावा

     

    मेडिकल साइंस वेबसाइट के अनुसार, A+ ग्रुप के मरीजों को कोरोना से संक्रमित होने पर सांस लेने में ज्यादा परेशानी होती है. वहीं O+ ग्रुप वाले मरीजों में ये खतरा कम रहता है. मेडिकल साइंस वेबसाइट के अनुसार, इसके लिए इटली और स्पेन के 1600 से अधिक मरीजों पर रिसर्च किया गया है.

     

    जारी है रिसर्च

     

    हालांकि ब्लड ग्रुप को लेकर रिसर्च अभी जारी है. इससे पहले चीन के वुहान और शेनझेन में इसी तरह का रिसर्च किया गया था. यहां भी दावा किया गया था कि O ब्लड ग्रुप के लोगों को संक्रमण का खतरा A की तुलना में कम है. इसके लिए 2100 से अधिक मरीजों पर रिसर्च किया गया था.