अपना देश जुगाड़ों से भरा पड़ा है। जिसको जैसी जरूरत होती है वैसा बना लेता है, वो भी बेहद कम कीमत में। एक दूधवाले ने भी कुछ ऐसा ही बनाया है कि जिसको देखने के बाद पूरा देश उसको शाबासी दे रहा है।
#WATCH Rajasthan: Sanjay Goyal, a milk vendor in Jodhpur is using a funnel and pipe tied to a stick to supply milk to the customers while maintaining social distance amid #COVID19 outbreak. pic.twitter.com/C6AKDa1Dt4
— ANI (@ANI) May 7, 2020
सोशल डिस्टेंसिंग के लिये बनाये गये इस जुगाड़ को आप भी देखेंगे तो कहेंगे कि भाई इस जुगाड़ का कोई जवाब नहीं है। फिलहाल तो दूधवाले के जुगाड़ का वीडियो देशभर में वायरल हो रहा है और उसके वीडियो पर बड़ा से बड़ा आदमी भी कमेन्ट करने से चूक नहीं रहा है।
राजस्थान के जोधपुर का संजय गोयल सोशल मीडिया का स्टार बन गया है। उसकी दूध बेचने की कला लोगों को पसंद आ रही है। कोरोना संक्रमण से बचने के लिये सोशल डिस्टेंसिंग की आवश्यकता को देखते हुये संजय गोयल ने इस जुगाड़ से काम शुरू किया। वह ग्राहकों को दूध अब पाइप के जरिये देते हैं।
In the land of lockdown & social distancing. Local ingenuity at best. pic.twitter.com/aRzLY8hNpF
— Parveen Kaswan, IFS (@ParveenKaswan) May 7, 2020
इससे सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहती है। इसके वीडियो में दिखता है कि कैसे वे डब्बे से निकालकर टूटी में डालते हैं और बांस नली जुगाड़ से छह फीट दूर खड़े ग्राहक की बर्तन में दूध गिरता है।