Delhi. कोरोना वायरस के स्वभाव में परिवर्तन देखने को मिला है. ताजा शोध के अनुसार, कोरोना वायरस की प्रकृति में परिवर्तन हुआ है और अब नए तरीके से वायरस मानव शरीर पर हमला कर रहा है. बता दें कि हाल ही में केन्द्रीय स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वायरस के नए लक्षण भी बताए थे.
इस तरह हमला करता है वायरस
ब्रिटेन के किंग्स कॉलेज, लंदन के शोधकर्ताओं ने कोरोना वायरस के मानव शरीर पर हमले को लेकर नई जानकारी दी है. शोधकर्ताओं के अनुसार, संक्रमित मरीजों को सिरदर्द, सीने में दर्द, खांसी, गले में खराश, मांसपेशियों में तनाव हो सकता है. लेकिन, मरीज को बुखार नहीं होता. कोरोना वायरस का ये भी एक लक्षण है.
पेटदर्द की शिकायत
सिरदर्द, सूंघने की क्षमता कमजोर पड़ने, भूख मिटने, खांसी, बुखार, गला बैठने, गले में खराश, सीने में दर्द, सुस्ती, भ्रम होना आदि भी कोरोना वायरस से संक्रमित होने के लक्षण हैं.
बिना खांसी के बुखार
शोधकर्ताओं के अनुसार, कोरोना संक्रमण के हमले के कारण मरीज के सूंघने की क्षमता कमजोर हो जाती है. कई बार देखा गया है कि मरीज को बुखार के लक्षण तो रहते हैं पर उसे खांसी नहीं आती है. ऐसे में भी कोरोना पॉजिटिव होने का डर रहता है.
पांचवें दिन दिखाई देते हैं लक्षण
शोधकर्ताओं के अनुसार, कई मामले ऐसे हैं जिसमें मरीज को सामान्य बुखार होता है लेकिन पांचवे दिन ये सभी तरह के लक्षण दिखाई देने लगते हैं. ऐसे में कोरोना वायरस से बचाव बहुत जरूरी है.