New Delhi: देश में बढ़ रहे कोरोना वायरस के लगातार मामलों के बीच सोमवार को अच्छी खबर सामने आई है. देश में पिछले 24 घंटे में 7419 कोरोना के मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए.
रिकवरी रेट 50 के पार
कोरोना वायरस से संक्रमित अब तक 1,69,797 मरीज ठीक होकर घर लौट गए हैं. यही नहीं देश में कोविड-19 रिकवरी रेट 50 फीसदी से अधिक हो गया है. देश में आज तक रिकवरी रेट 51.08% पहुंच गई है.
एक दिन में 11 हजार से ज्यादा केस
देश में अब कोरोना से संक्रमितकों की संख्या 3 लाख 32 हजार 424 हो गई है. 24 घंटे में कोरोना के 11502 नए मरीज मिले हैं, वहीं अब तक 325 लोगों की जान गई है. मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, देश अभी तक 1 लाख 53 हजार 106 एक्टिव केस हैं, जबकि 9,520 मरीजों की मौत हो गई है.
मौत के मामले में भारत 9वें नंबर पर
अमेरिका, ब्राजील और रूस के बाद संक्रमण के मामले में भारत विश्व में चौथे नंबर पर हैं. वहीं मौत के मामले में 9वें नंबर पर है. जॉन हॉपकिन्स विश्वविद्दालय के अनुसार, भारत संक्रमण से मौत के मामले 9वां देश है. कोरोना वायरस से अब तक भारत में 9,520 मरीजों की मौत हुई है. इसमें महाराष्ट्र में 3950, गुजरात में 1,477 और दिल्ली में 1,327 लोगों की मौत हुई है.