• Wed. Mar 29th, 2023

    भारत में थर्ड स्टेज की ओर कोरोना, जुलाई महीने में पीक पर हेंगे केस!

    Jun 2, 2020

    कोरोना महामारी के बीच अब भारत खतरे की ओर बढ़ रहा है। बताया जा रहा है कि जून के आखिरी हफ्ते और जुलाई के शुरुआती हफ्तों में कोरोना भारत में थर्ड स्टेज पर पहुंच सकता है। बताया जा रहा है कि जुलाई में भारत में केस पीक पर होगा।

     

    ये भी पढ़ें- आधार कार्ड दिखाने पर ही कटेंगे बाल, सैलून मालिक को इन नियमों का भी करना होगा पालन

     

    जानकार बता रहे हैं कि भारत में कोरोना अब तक ना तो पीक पर पहुंचा है ना ही थर्ड स्टेज में दाखिल हुआ है। लेकिन ये कहा जा सकता है गुजरते दिन के साथ कोरोना वायरस के मामले भारत में तेजी से बढ़ रहा है। ऐस में कयास लगाया जा रहा है कि आने वाले समय में कोरोना वायरस कम्युनिटी ट्रांसमिशन में दाखिल होता जाएगा।

     

    ये भी पढ़ें- केरल में मानसून ने दी दस्तक, जानें कब पहुंचेगा बिहार और झारखंड

    बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप ( BCG) के अनुसार, भारत में कोरोना के मामले जून के तीसरे हफ्ते तक अपने पीक पर होंगे और भारत को कोरोना से पूरी तरह आजादी पाने में ये पूरे साल गुजर सकता है, अगर इस दौरान वैक्सीन आ गई तो बात कुछ और होगी।