Delhi. कोरोना वायरस की वैक्सीन को लेकर अभी तक केवल दावे किए गए हैं. बाजार में वैक्सीन कब आएगी इसकी कोई जानकारी किसी भी देश के पास नहीं है. भारत में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. बढ़ते संक्रमण के बीच एक राहत भरी खबर सामने आई है. जानकारी के अनुसार, भारत की सात दवा कंपनियां कोरोना वायरस की वैक्सीन बनाने में जुटी हुई हैं.
ये दवा कंपनियां बना रही हैं वैक्सीन
भारत की जो सात दवा कंपनियां कोरोना की वैक्सीन बनाने में जुटी हुई हैं उनमें से भारत बायोटेक, सीरम इंस्टिट्यूट, जायडस कैडिला, पैनेशिया बायोटेक, इंडियन इम्यूनोलॉजिकस, मायनवैक्स और बायोलॉजिकल हैं. ये कंपानियां कोविड-19 का वैक्सीन बनाने में लगी हुई हैं.
अगस्त में शुरू हो सकता है परीक्षण
दावा किया जा रहा है कि अगस्त में दवाओं का परीक्षण शुरू हो जाएगा. सीरम इंस्टिट्यूट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अदर पूनावाला का कहना है कि अगस्त 2020 में दवाओं का मानव परीक्षण शुरू हो जाएगा. कोविड-19 की वैक्सीन तैयार करने के लिए दुनिया भर में प्रयोग चल रहे हैं. भारत की कई कंपनियां विदेशी फार्मा कंपनियों के साथ मिलकर कोरोना की वैक्सीन तैयार करने के लिए काम कर रही हैं.
कोवैक्सीन का भी परीक्षण जारी
वहीं, कोवैक्सीन के मानव पर पहले और दूसरे चरण के ट्रायल के लिए इंडियन काउंसिल फॉर मेडिकल रिचर्स (आईसीएमआर) की तरफ से दिल्ली के एम्स समेत 12 इंस्टीट्यूट्स को चुना गया है. इस वैक्सीन का ट्रायल 375 लोगों पर किया जाएगा.