• Wed. Mar 29th, 2023

    एक लीटर पेट्रोल पर 275 फीसदी टैक्स, जानें किस देश में कितना लगता है TAX

    Jun 9, 2020

    पेट्रोल-डीजल की कीमत में पिछले तीन दिनों से लगातार इजाफा हो रहा है. बताया जा रहा है कि लगभग 83 दिन बाद पहली बार 7 जून को कीमत में बदलाव आया था, तब से लेकर अब तक पेट्रोल 1.80 रुपये महंगा हो चुका है. वहीं डीजल की कीमत में इतनी ही बढ़ोतरी हुई है.

    तीन गुना हुआ पेट्रोल-डीजल पर लगने वाला टैक्स

    जानकारी के अनुसार, पिछले तीन महीने में पेट्रोल और डीजल पर लगने वाला टैक्स तीन गुना हो गया है. फरवरी महीने में पेट्रोल और डीजल पर राज्य और केन्द्र की ओर से लिए जाने वाला टैक्स करीब 107 फीसदी था, जो अब 275 फीसदी के करीब पहुंच गया है.

    पेट्रोल की बेसिक प्राइस 18 रुपये

    आपको जानकर हैरानी होगी कि पेट्रोल की बेस प्राइस मात्र 18 रुपये है. इस पर करीब 50 रुपये टैक्स लगते है और पेट्रोल पंप पर ग्राहकों को 72 रुपये मिलते है. दरअसल, पेट्रोल पर Excise Duty करीब 33 रुपये हैं और Value Added Tax करीब 16 रुपये है. जानकार बताते हैं कि पूरे विश्व में सबसे ज्यादा टैक्स भारत में ही लगता है.

    किस देश में कितना टैक्स

    भारत के अलावा अगर अन्य देशों की बात करें तो अमेरिका में 19 फीसदी, जापान में 47 फीसदी, यूके में 62 फीसदी और फ्रांस में 63 फीसदी टैक्स के रूप में लगता है.