भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच लॉकडाउन 3 के दौरान शराब की बिक्री शुरू कर दी गई है। सोमवार को जब अलग-अलग राज्यों में दिशा-निर्देशों के मुताबिक, शराब की बिक्री शुरू हुई तो कई जगहों से जो तस्वीरें सामने आईं। उन्हें देखने के बाद होश फाख्ता हो गए। मंगलवार को भी स्थित कुछ नई नहीं थीं। कहीं सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गईं तो कुछ जगहों पर पुलिस ने मजबूर होकर बल का भी प्रयोग किया।
देश के लिए पीना जरूरी है!
#Disclaimer
इस वीडियो के सभी पात्र और घटनाएं असली हैं, किन्तु इसका किसी उचित लॉजिक से कोई लेना-देना नहीं है. यदि किसी व्यक्ति में ऐसी समानता पायी जाती है, तो उसे मात्र एक मूर्ख समझा जाएगा. 😅😅@TajinderBagga @chitraaum @IMinakshiJoshi @AMISHDEVGAN @rohini_sgh @RubikaLiyaquat pic.twitter.com/5gDv1tBDuQ— Dipanshu Kabra (@ipskabra) May 4, 2020
ओले गिरे चाहे गोले… शराब जरूरी है!
Uttarakhand: Shoppers brave hailstorm to buy liquor at a shop on Mall Road in Nainital today. #CoronavirusLockdown pic.twitter.com/lvU2K1HT2c
— ANI (@ANI) May 5, 2020
उत्तराखंड में शराब के लिए लोगों में ऐसी दीवानगी है कि भारी बारिश और ओलों के बीच भी लोग छाता ताने खड़े रहे। इंटरनेट पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है।