New Delhi. रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) को बड़ी सफलता मिली है. डीआरडीओ ने लेजर गाइडेड एंटी टैंक मिसाइल का सफल परीक्षण किया है. इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बधाई दी है. डीआरडीओ ने महाराष्ट्र के अहमदनगर में एमबीटी अर्जुन टैंक से फायर किया गया. जानकारी के अनुसार, इस टेस्ट के दौरान एंटी टैंक मिसाइल ने तीन किलोमीटर दूरी पर मौजूद लक्ष्य को सफलतापूर्व नष्ट किया.
क्या कहा DRDO ने
मिसाइल का सफलता पूर्वक परीक्षण के बाद डीआरडीओ ने कहा- यह मिसाइल तीन किलोमीटर तक बैठे टागरेट को अपना निशाना बना सकती है. ये कई सारे प्लेटफॉर्म लॉन्च क्षमता के साथ विकसित किया गया है. मौजूदा समय में एमबीटी अर्जुन की एक बंदूक से तकनीकी मूल्यांकन के परीक्षणों से गुजर रहा है.
The missile employs a tandem HEAT warhead to defeat Explosive Reactive Armour (ERA) protected armoured vehicles. It has been developed with multiple-platform launch capability and is currently undergoing technical evaluation trials from a gun of MBT Arjun: DRDO https://t.co/6CqggD8chi
— ANI (@ANI) September 23, 2020
अहमदनगर में परीक्षण
डीआरडीओ ने अपने लेजर गाइडेड एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल (एटीजीएम) का एमबीके अर्जुन टैंक से केके रेंज्स, आर्मर्ड कॉर्प्स सेंटर एंड स्कूल (एसीसी एंड एस) अहमदनगर में सफलतापूर्वक परीक्षण किया.
Congratulations to DRDO for successfully conducting test firing of Laser-Guided Anti Tank Guided Missile. India is proud of Team DRDO which is assiduously working towards reducing import dependency in the near future: Defence Minister Rajnath Singh (File Photo) https://t.co/6CqggD8chi pic.twitter.com/tfkIOVBlrI
— ANI (@ANI) September 23, 2020
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दी बधाई
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने डीआरडीओ को लेजर-गाइडेड एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल के सफलतापूर्वक परीक्षण पर बधाई दी. रक्षामंत्री ने कहा कि भारत को DRDO को इस मिसाइल के सफल परीक्षण करने पर उसकी टीम पर गर्व है. उन्होंने कहा कि डीआरडीओ निकट भविष्य में अपनी आयात निर्भरता को कम करने की दिशा में तेजी से काम कर रहा है.