• Wed. Mar 29th, 2023

    गर्लफ्रेंड को गोद में बिठाकर बुलेट ड्राइव कर रहा था BF, लोगों ने पकड़ा तो किया ये हाल

    Aug 2, 2021

    फिल्मी अंदाज में बुलेट पर अपनी माशूका के साथ मटरगश्ती करना एक शख्स को खासा महंगा पड़ गया. आम तौर पर किसी भी बाइक पर दो लोग आगे-पीछे बैठते हैं लेकिन इस शख्स ने स्टंट कहें या फिर इश्क का ओवरडोज बाइक ड्राइव करने के दौरान अपनी माशूका को न केवल आगे टंकी पर बिठा लिया बल्कि ऐसे बिठाया कि जैसे वो बाइक की बजाय उसकी गोद में बैठी हो लेकिन प्रेमी युगल की ये मटरगश्ती गांव के लोगों को रास नहीं आई. बाइक पर राइड के दौरान खुले तौर से प्रेम का इजहार कर रहे इस जोड़े को लोगों ने जब पकड़ा तो पकड़े जाने के बाद उनका ऐसा हश्र हुआ जिसे वो शायद ही जीवन भर भुलें.

    ग्रामीणों ने जब दोनों को पकड़ा तो गाली और अपशब्द के साथ कड़ी फटकार लगाई और कहा कि ये गांव है, गांव के इस तरह नहीं चलता. इस दौरान लड़की ने पहले अपने प्रेमी को चलने की बात कही लेकिन ऑटो से पीछा कर के दोनों को पकड़ने वाले गांव के लोगों ने गंवई अंदाज में न केवल दोनों को समझाया बल्कि कस कर डांट भी पिलाई.

    बुलेट वाले प्रेमी युगल का ये वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. बिहार के गया जिले में तेजी से वायरल हो रहा ये वीडियो कहां का है, यह अभी पता नहीं चल पाया है लेकिन वीडियो में युवक अपना एड्रेस गया बता रहा है. इस वीडियो में ग्रामीण परिवेश वाले शख्स चेतावनी भरे लहजे में दोनों को गाली भी देते दिख रहे हैं.