इंडोनेशिया में एक घर की बिक्री के लिए अनोखा विज्ञापन आया है। एक महिला ने अपना घर बेचने के लिए दिए गए विज्ञापन में घर की विशेषता के अलावा खरीददार से शादी करने का भी प्रस्ताव रखा है। यह अनोखा ऐड इंटरनेट पर वायरल हो गया है।
ऐड में जिस घर के बारे में जो जानकारी दी गई है, वह किसी सामान्य घर की तरह सिंगल-स्टोरी प्रॉपर्टी है, जिसमें दो बेडरूम, दो बाथरूम, पार्किंग स्पेस और एक फिश पौंड है। घर की मालकिन 40 साल की विना लिया हैं। वह विडो हैं और ब्यूटी सैलून चलाती हैं।
House for sale in #Indonesia — with free #Wife
Read here : http://t.co/RIofALsUoT pic.twitter.com/ho2SzN8jvK
— ARY News (@ARYNEWSOFFICIAL) March 11, 2015
विना लिया का यह मकान जावा आइसलैंड के सलेमान में स्थित है। इसकी मार्केट वैल्यू 999 मिलियन रुपियाह ( 75000 डॉलर ) यानी तकरीबन 47 लाख रुपये की करीब बताई जा रही है।
सीरियस बॉयर्स के लिए है प्रस्ताव
एड इस बात का उल्लेख है कि यह प्रस्ताव सीरियस बॉयर्स के लिए है और नॉन-निगोशिएबल है। इंटरनेट पर ऐड के वायरल होते ही विना के पास प्रस्ताव भी आने शुरू हो गए हैं। कास्कुस ऑनलाइन फोरम पर Boldies99 ने कहा है कि विना बहुत ही स्मार्ट हैं, उन्होंने इस प्रकार का ऐड देकर बहुत ही चालाकी की है। ऐसा होने से घर की बिक्री के बाद भी वह मकान मालकिन बनी रहेंगी।