New Delhi. भारत और चीन के बीच बढ़ते तनाव के बीच भारतीय सेना ने लद्दाख की 6 चोटियों पर कब्जा कर लिया है. इन चोटियों पर कब्जा होने से भारतीय सेना अब चीन की सेना की गतिविधियों पर नजर रख सकेगी. पिछले तीन सप्ताह में सेना ने लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) पर छह नई ऊचाइयों तक पहुंच बना ली है.
चीन करना चाहता था कब्जा
बताया जा रहा है कि चीन इन चोटियों पर कब्जा करना चाहता था, लेकिन भारतीय सेना ने चतुराई के साथ काम करते हुए 6 चोटियों पर कब्जा कर लिया है. जानकारी के अनुसार, आर्मी ने 29 अगस्त से सितंबर के दूसरे हफ्ते तक जिन चोटियों पर कब्जा किया, उनमें मगर हिल, गुरुंग हिल, रेचेन ला, रेजांग ला, मोखपारी और फिंगर 4 के पास स्थित एक चोटी है. ये सभी चोटियां भारतीय सीमा पर हैं, इन चोटियों पर कब्जा से भारतीय सेना अब ऊंचाई से चीनी सेना की नापाक हरकत पर नजर रख सकेगी.
चीनी सेना के कब्जे में जाने से पहले भारतीय जवानों ने इस पर कब्जा कर लिया. लिहाजा, लद्दाख के इस इलाके में भारतीय फौजों को एक तरह से बढ़त मिल गई है. चीनी सेना भी यहां कब्जे की फिराक में थी. हमारे जवानों को धमकाने के लिए चीनी सैनिकों ने पैंगॉन्ग त्सो झील के दक्षिणी किनारे से 3 बार हवाई फायर भी किए थे.
सीमा पर गतिविधियां बढ़ी
उधर, बीते कुछ हफ्तों से चीन के हिस्से में आने वाला मॉल्डो गैरिसन में चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ( पीएलए ) की गतिविधियां काफी बढ़ गई हैं. जब से सीमा पर चीन का अग्रेशन बढ़ा है, तब से राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ( एनएसए ) अजीत डोभाल, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) बिपिन रावत और सेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवणे हालात पर नजर रखे हुए हैं.
चीन ने सेना बढ़ाई
सूत्रों के अनुसार, ब्लैक टॉप और हेलमेट टॉप एलएएसी के उस पार हैं. भारत की इस कार्रवाई के बाद चीनी सेना ने 3 हजार अतिरिक्त सैनिकों की तैनाती रेजांग ला और रेचिन ला के पास की हैं. बता दें कि बीते तीन महीने से भारत और चीन के बीच लद्दाख में सीमा विवाद पर तनाव बढ़ता जा रहा है.