New Delhi. देश में कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. दुनियाभर में अब तक कोरोना से 9,57,152 लोगों की मौत हो चुकी है. इन सब के भारत से राहत की खबर है. भारत में रिकवरी रेट बढ़ गया है. यहां पर ज्यादातर कोरोना मरीज ठीक हो जा रहे हैं.
गौरतलब है कि दुनियाभर में अब तक 30, 730, 281 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 9,57,152 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं अगर भारत की बात की जाए तो 53 लाख से अधिक लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. जबकि 85 हजार से अधिक लोगों की जान कोरोना वायरस की वजह से गई है.
शनिवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोरोना वायरस से ठीक होने के मामले में भारत में अब अमेरिका को भी पीछे छोड़ दिया है. भारत अब इस मामले पर टॉप पर पहुंच गया है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, अब तक 42 लाख से अधिक कोरोना को मात देकर घर लौट चुके हैं. यानी के देश में संक्रमण से स्वस्थ होने की दर लगभग 80 फीसदी है. वहीं मृत्यु दर 1.61 फीसदी है.
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, भारत में कोरोना से संक्रमण से मुक्त होने का दर 79.28 फीसदी है. यानि कि दुनिया भर में संक्रमण से स्वस्थ हुए लोगों की करीब 19 फीसदी है.