मॉडल श्रेया कालरा के डांस पर एमपी में बवाल मचा हुआ है। श्रेया कालरा इंदौर में ट्रैफिक रोककर नाची है। वीडियो वायरल होने के बाद श्रेया पर सरकार की तिरछी नजर है। खुद गलती करने वाली श्रेया ने लोगों को ज्ञान भी दी है।
View this post on Instagram
इंदौर में रेड सिग्नल पर डांस करते हुए एक लड़की का वीडियो वायरल है। वायरल वीडियो को लेकर बवाल मचा हुआ है। सड़क पर इस तरीके से ट्रैफिक रोककर डांस करना गैरकानूनी है। मॉडल यह डांस मास्क के प्रति अवेयरनेस फैलाने के लिए कर रही थी। मगर सवाल है कि उसे यह करने की इजाजत किसने दी थी। वीडियो पर कई तरह के सवाल हैं। वहीं, कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर इसे लेकर कार्रवाई की मांग की है।
View this post on Instagram
क्या है मामला
दरअसल, रेड सिग्नल पर डांस कर रही मॉडल का नाम श्रेया कालरा है। इसने इंदौर के रमोसा चौराहे पर डांस किया है। इसकी डांस की वजह से वहां ट्रैफिक रूक गया था। किसी को समझ में नहीं आ रहा था कि यहां हो क्या रहा है। उसके वीडियो में साफ दिख रहा है कि वह एक कैफे से निकलती है और वहां डांस करने पहुंच जाती है। इस दौरान किसी ट्रैफिक जवान ने भी उसे रोकने की कोशिश नहीं की है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो हड़कंप मच गया है।
View this post on Instagram
वीडियो के साथ ये है संदेश
मॉडल ने तीन दिन पहले इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। बुधवार की सुबह से यह सोशल मीडिया पर वायरल है। तीन दिन में वीडियो को लाखों लोगों ने देखा है। साथ ही 21 हजार के करीब लाइक मिले हैं। श्रेया कालरा ने वीडियो के साथ संदेश लिखा है कि कृप्या नियम न तोड़ें, लाल चिह्न का मतलब है कि आपको सिग्नल पर रुकना है इसलिए नहीं कि मैं नाच रही हूं और आपलोग मास्क भी पहनें।
View this post on Instagram
सरकार ने दिए कार्रवाई के आदेश
वीडियो वायरल होने के बाद एमपी में हड़कंप मच गया है। एमपी के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि उनका भाव चाहे जो भी हो, मगर तरीका गलत है। मैं अधिकारियों को निर्देशित करता हूं कि इनके ऊपर मोटर अभियान अधिनियम के तहत कार्रवाई की जानी चाहिए। ये सही नहीं है और इस तरह की परंपरा भी आगे नहीं बढ़े।
View this post on Instagram
प्रेग्नेंट होने का भी कर चुकी है नाटक
इंदौर की मॉडल श्रेया कालरा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। वह इंस्टाग्राम रील और यूट्यूब वीडियो भी बनाती है। ट्रैफिक सिग्नल पर डांस श्रेया कालरा के डेयर एक्ट सीरीज का हिस्सा है। डेयर एक्ट पार्ट 2 में वह प्रेग्नेंट होने का नाटक की थी। कपड़े के अंदर हेलमेट और कुछ सामान रखकर वह प्रेग्नेंट बनी थी। इसी हालत में वह शहर में घूमी भी थी। इसका वीडियो श्रेया कालरा ने इंस्टाग्राम पर डाला है।
View this post on Instagram
क्या होता है डेयर एक्ट
डेयर एक्ट का मतलब है कि ऐसा चीज जिसे करने के लिए साहस चाहिए। जैसे अचानक से बिना किसी परमिशन के आप सड़क पर कोई काम नहीं कर सकते हैं लेकिन श्रेया कालरा ने ट्रैफिक सिग्नल पर डांस किया। इसी तरह से प्रेग्नेंट होने का नाटक करने भी उसने साहस दिखाया है। श्रेया ने इंदौर के जंजीरवाला मार्ग पर कार के ऊपर डांस किया था। वीडियो शूट करने वाले नाम का कुशाल चौहान है।