• Wed. Mar 29th, 2023

    24 घंटे पहले ही इस IPS ने बता दिया था कैसे होगा विकास दुबे का एनकाउंटर, ट्वीट वायरल

    Jul 10, 2020

    Lucknow: मध्य प्रदेश के उज्जैन से कानपुर लाए जा रहे 8 पुलिसकर्मियों की हत्या का मास्टरमाइंड विकास दुबे एनकाउंटर में मारा जा चुका है. पुलिस के अनुसार, भागने की कोशिश में वह पुलिस की गोली का वह शिकार हो गया. इन सब के बीच एक आईपीएस ऑफिसर का ट्वीट तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

    जैसा कि हम सभी जानते हैं कि गुरुवार को विकास दुबे उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर परिसर से गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने विकास दुबे से 8 घंटे तक पूछाताछ की, उसके बाद यूपी एसटीएफ की टीम विकास को लेकर कानपुर जा रही थी. इसी दौरान कानपुर के पास गाड़ी पलट गई. इसके विकास वहां से भागने लगा, तब ही पुलिस की जवाबी कार्रवाई में वह मारा गया.

    पुलिस एनकाउंटर पर कई सवाल खड़े किए जा रहे हैं. कई लोग तो ये भी कह रहे हैं ये सब पहले से तय था. इसके पीछे लोग तर्क दे रहे हैं जो गिरफ्तारी के दौरान चिल्ला-चिल्लाकर अपना परिचय बताया है वह हादसे के बाद भाग नहीं सकता है. पुलिस की थ्योरी किसी के गले नहीं उतर रही है.

    सभी लोग पलिसिया कार्रवाई पर सवाल उठा रहे हैं. विपक्ष के साथ-साथ पुलिस विभाग के कुछ आलाधिकारी भी इस एनकाउंटर पर सवाल उठा रहे हैं. इस पूरे मामले के बीच आईपीएस अमिताभ ठाकुर का एक दिन पुराना ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अमिताभ ने पुलिसिया कार्रवाई पर सवाल उठाए है.

    अमिताभ ने ट्वीट किया है कि विकास दूबे का सरेंडर हो गया. हो सकता है कल वह UP पुलिस कस्टडी से भागने की कोशिश करे, मारा जाये. इस तरह विकास दूबे चैप्टर क्लोज हो जायेगा, किन्तु मेरी निगाह में असल जरुरत इस कांड से सामने आई UP पुलिस के अन्दर की गंदगी को ईमानदारी से देखते हुए उसपर निष्पक्ष/कठोर कार्यवाही करना है.