• Wed. Mar 29th, 2023

    जिंदा रहने के लिए राशन नहीं दारू की जरूरत है सनम!

    May 4, 2020

    कोविड-19 संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देश भर लॉकडाउन लागू है। इन सब के बीच लगभग 40 दिन के बाद कई राज्यों में आज से दारू ( शराब ) की दुकानें खुली। दुकान खुलते ही लंबी-लंबी लाइनें लग गई।

     

    यूं कहें तो जब पूरे देश में लॉकडाउन लागू किया गया था तब भी राशन लेने के लिए किसी भी दुकान पर लोग लाइन लगाकर खड़े नहीं थे।

     

    कई जगहों पर तो पुलिस ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए हल्का बल भी प्रयोग किया, इसके बावजूद लोग कहां मानने वाले थे।

     

    इसके अलावे कई जगहों पर नियम-कायदे की धज्जियां उड़ते देख पुलिस ने दुकान ही बंद करवा दिया।

     

    ऐसे में हम सभी को सोचने की जरूरत है कि जिंदा रहने के लिए राशन की जरूरत है या दारू की, फैसला आपको करना है।