कोविड-19 संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देश भर लॉकडाउन लागू है। इन सब के बीच लगभग 40 दिन के बाद कई राज्यों में आज से दारू ( शराब ) की दुकानें खुली। दुकान खुलते ही लंबी-लंबी लाइनें लग गई।
#WATCH Andhra Pradesh: Long queue seen outside a liquor shop in Chittoor; social distancing norms flouted. pic.twitter.com/v9IgIrZGqQ
— ANI (@ANI) May 4, 2020
यूं कहें तो जब पूरे देश में लॉकडाउन लागू किया गया था तब भी राशन लेने के लिए किसी भी दुकान पर लोग लाइन लगाकर खड़े नहीं थे।
#WATCH: People stand in a queue outside a liquor shop at Desh Bandhu Gupta Road in Delhi. Govt has allowed sale of liquor in standalone shops, neighbourhood (colony) shops or shops in residential complexes. pic.twitter.com/aF1g9cbz7L
— ANI (@ANI) May 4, 2020
कई जगहों पर तो पुलिस ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए हल्का बल भी प्रयोग किया, इसके बावजूद लोग कहां मानने वाले थे।
#WATCH Delhi: Long queue seen outside a liquor shop in C-Block, Vasant Vihar. Govt has allowed sale of liquor in standalone shops, neighbourhood (colony) shops or shops in residential complexes. #CoronavirusLockdown pic.twitter.com/WPWdaC6Q1c
— ANI (@ANI) May 4, 2020
इसके अलावे कई जगहों पर नियम-कायदे की धज्जियां उड़ते देख पुलिस ने दुकान ही बंद करवा दिया।
#WATCH कृष्णा जिले के मुप्पाला गांव में लोगों ने शराब खरीदने के लिए लंबी कतारें लगाई। भीड़ इतनी ज्यादा है कि लोगों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रखने में पुलिस को बहुत परेशानी हो रही है। #आंध्र_प्रदेश pic.twitter.com/lz6LKEZZlL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 4, 2020
ऐसे में हम सभी को सोचने की जरूरत है कि जिंदा रहने के लिए राशन की जरूरत है या दारू की, फैसला आपको करना है।