• Fri. Mar 24th, 2023

    बिहार में वज्रपात से 16 लोगों की दर्दनाक मौत, सरकार देगी 4-4 लाख मुआवजा

    Jul 21, 2020

    Patna: एक बार फिर बिहार में आकाशीय बिजली ने कहर बरपाया है. मंगलवार को एक बार फिर आकाशीय बिजली कहर बनकर गिरी, जिससे अलग-अलग जिले में 16 लोगों की मौत हो गई. वज्रपात से बांका में सात, नालंदा और जमुई में तीन-तीन, पूर्वी चंपारण-जहानाबाद और नवादा में एक-एक व्यक्ति की मौत की खबर है.

    जमुई से मिली जानकारी के अनुसार, यहां के गिद्धौर थाना के केतरू गांव निवासी साबो देवी घर के पास खेत में काम कर रही थी, तभी वज्रपात हुआ जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई. वहीं जिले के झाझा थाना क्षेत्र के खेरण गांव निवासी कल्लू यादव मवेशी चराकर घर लौट रहा था, तभी आकाशीय बिजली गिरने से उसकी मौत हो गई.

    वहीं चरकापत्थर थाना क्षेत्र के लेवार गांव निवासी बासुदेव यादव की भी वज्रपात की घटना में मौत हो गई. इधर मोतिहारी से मिली जानकारी के अनुसार, पूर्वी चंपारण जिले के चिरैया थाना क्षेत्र के पनसलवा गांव में तेज बारिश के बीच वज्रपात से आनन्द मोहन राम की मौके पर ही झुलसकर मौत हो गई.

    वहीं इस घटना के बाद सीएम नीतीश कुमार ने लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया. सरकार हर मरने वाले के परिवार को चार चार लाख रुपये मुआवजा देगी. गौरतलब है कि बिहार में बीते तीन हफ्तों मे 175 से अधिक लोगों ने बिजली की चपेट में आकर जान गंवाई है.