• Wed. Mar 29th, 2023

    कोरोना की मार, बिहार में 31 जुलाई तक पूर्ण लॉकडाउन

    Jul 14, 2020

    Patna: कोरोना वायरस के बढ़ते हुए खतरा को देखते हुए नीतीश सरकार ने बिहार में एक और लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है। यह लॉकडाउन 16 से 31 जुलाई तक रहेगा। इस बार सभी जिला मुख्यालय, सब डिविजनल मुख्यालय, ब्लॉक मुख्यालय और नगर निकाय में यह प्रभावी होगा. हालांकि ग्रामीण इलाकों को इस लॉकडाउन में बाहर रखा गया है। इसके साथ ही बिहार में प्लेन और ट्रेन सेवा भी बाधित नहीं होगी।

    बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर जानकारी दी है किए बिहार सरकार ने 16 से 31 जुलाई तक लॉकडाउन करने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि नगर निकाय, जिला मुख्यालयए अनुमंडल और प्रखंड मुख्यालय 15 दिनों के लिए लॉकडाउन रहेगा।

    उन्होंने यह भी जानकारी दी कि 16 से 31 जुलाई तक के लॉकडाउन के लिए गाइडलाइन तैयार की जा रही है। सुशील कुमार मोदी ने बताया कि कोरोना महामारी का ना कोई दवा है ना टीका। इससे बचाव का सिर्फ एक ही माध्यम है, हम सभी अपने चेहरे पर मास्क, तौलिया या रुमाल लगाकर लगाना सुनिश्चित करें। तभी हम कोरोना से अपना बचाव कर सकते हैं और इसे हरा सकते हैं।