भोपाल. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. इस बात की पुष्टि खुद शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर के दी है. उन्होंने अपने संपर्क में आने वाले लोगों से अपील की है कि वह कोरोना टेस्ट का लें और क्वारंटीन हो जाएं.
मेरे प्रिय प्रदेशवासियों, मुझे #COVID19 के लक्षण आ रहे थे, टेस्ट के बाद मेरी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। मेरी सभी साथियों से अपील है कि जो भी मेरे संपर्क में आए हैं, वह अपना कोरोना टेस्ट करवा लें। मेरे निकट संपर्क वाले लोग क्वारन्टीन में चले जाएँ।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 25, 2020
मुख्यमंत्री शिवराज ने ट्वीट किया कि मेरे प्रिय प्रदेशवासियों, मुझे COVID19 के लक्षण आ रहे थे, टेस्ट के बाद मेरी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है. मेरी सभी साथियों से अपील है कि जो भी मेरे संपर्क में आए हैं, वह अपना कोरोना टेस्ट करवा लें। मेरे निकट संपर्क वाले लोग क्वारंटीन में चले जाएं.
#COVID19 की रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद मैं डॉक्टर की सलाह पर चिरायु अस्पताल में एडमिट हो गया हूं। वहां सभी प्रकार के टेस्ट किये गये हैं। मैं पूर्ण रूप से स्वस्थ हूं।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 25, 2020
भोपाल से लखनऊ तक हड़कंप
सीम शिवराज के ट्वीट के बाद भोपाल से लेकर लखनऊ तक हड़कंप मचा हुआ है. दरअसल, सीएम पिछले दिनों पूर्व राज्यपाल लालजी टंडन के अंतिम संस्कार में लखनऊ भी गए थे.
- लखनऊ में लालजी टंडन के अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे. इनके साथ लखनऊ गए एक मंत्री कोरोना पॉजिटिव पहले ही हो चुके हैं.
- बुधवार को कैबिनेट की बैठक ली थी। इस दौरान मंत्रियों से वन वन मुलाकात भी की थी.
- गुरुवार शाम को बीजेपी मुख्यालय भी गए थे. कांग्रेस के पूर्व विधायक नारायण पटेल ने बीजेपी की सदस्यता ली थी.
- शुक्रवार शाम मंत्रालय में आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की थी. इसमें कई विभागों के शीर्ष अधिकारी शामिल हुए थे.
इधर, सीएम शिवराज ने ट्वीट कर कहा है कि अब वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोरोना समीक्षा बैठक में शामिल होने की कशिश करेंगे. वहीं, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, शिवराज सिंह चौहान ने अपने 12 मंत्रियों से वन टू वन मुलाकात की थी. बताया जा रहा है कि ये सभी मंत्री क्वारंटीन में चले गए हैं.