• Thu. Mar 23rd, 2023

    Unlock-4 गाइडलाइंस की बड़ी बातें: 7 सितंबर से दौड़ेगी मेट्रो, स्कूलों को लेकर भी अहम फैसला

    Aug 29, 2020

    New Delhi. अनलॉक 4 को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं. ये दिशा निर्देश 30 सितंबर तक प्रभावी होंगे. सबसे बड़ी बात ये है कि देशभर में बहाल करने को हरी झंडी मिल चुकी है.

    गृह मंत्रालय द्वारी जारी निर्देश के अनुसार, 7 सितंबर से मेट्रो ट्रेनें देशभर में चलने लगेंगी. गौरतलब है कि कोरोना वायरस महामारी के कारण 22 मार्च से ही मेट्रो सेवाएं बंद हैं.

    निम्नलिखित गतिविधियों को छोड़कर सभी गतिविधियों को कंटेनमेंट जोन के बाहर अनुमति दी जाएगी

    सिनेमा हॉल, स्विमिंग पूल, मनोरंजन पार्क, थिएटर (ओपन-एयर थिएटर को छोड़कर) और इसी तरह के स्थान, MHA द्वारा अनुमति के अलावा अंतर्राष्ट्रीय हवाई यात्रा

    राज्य / केन्द्र शासित प्रदेश की सरकारें केंद्र सरकार के परामर्श के बिना कंटेनमेंट जोन को छोड़कर किसी भी स्थानीय स्तर पर लॉकडाउन नहीं लगाएंगी

    सामाजिक, शैक्षणिक, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक, धार्मिक, राजनीतिक समारोह और अन्य मंडली को 100 व्यक्तियों की अधिकतम क्षमता के साथ 21 सितंबर से अनुमति दी जाएगी.