तेलंगाना से प्रवासी मजदूरों को लेकर पहली विशेष ट्रेन झारखंड के हटिया रेलवे स्टेशन पहुंच चुकी है। इस ट्रेन से रांची, देवघर, खूंटी, चतरा और गढ़वा के 1200 मजदूर अपने राज्य लौट आए। इनमें से 800 मजदूर चतरा और गढ़वा के थे। अब इन मजदूरों को 60 बसों में बिठाकर उनके गृह जिले भेजा जा रहा है।
The first batch of students from Jharkhand in Kota has left for Ranchi. I thank the central government, Ashok Gehlot ji & office bearers in the Rajasthan government for their assistance. Another train will commence its journey for Dhanbad tomorrow: Jharkhand CM Hemant Soren pic.twitter.com/KmEgoMZIhY
— ANI (@ANI) May 1, 2020
होम क्वारंटाइन में रहेंगे प्रवासी मजदूर
मजदूरों के लिए प्रशासन ने हटिया स्टेशन पर 60 बसों का प्रबंध किया था। इन बसों में सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करते हुए 25 से 28 मजदूरों को एक बस में बिठाया गया। घर पहुंचने पर मजदूरों को होम क्वारंटाइन में रहना होगा।
Ranchi: Migrant workers return to Jharkhand on a special train from Telangana amid #CoronaLockdown. Rai Mahimapat Ray, Ranchi Deputy Commissioner says, "More than 1250 people have arrived, they will be taken to their respective districts in buses, they will be quarantined there". pic.twitter.com/v4s7lLxpec
— ANI (@ANI) May 1, 2020
बता दे कि तेलंगाना के लिंगमपल्ली से 1200 प्रवासी मजदूरों को लेकर पहली स्पेशल ट्रेन शुक्रवार सुबह 5 बजे रवाना हुई थी। 24 बोगियों वाली इस ट्रेन के डिब्बे में 54 मजदूरों को बिठाया गया था। इन्हें सैनेटाइजर के अलावा दस्ताने भी मुहैया कराए गए थे।