New Delhi: बढ़ते तनाव के बीच सरकार ने चीन से संचालित टिकटॉक, हेलो, यूसी न्यूज, यू सी ब्राउजर, क्लब फैक्ट्री सहित 59 एप्प को प्रतिबंधित कर दिया है।
सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने सूचना प्रौद्योगिकी कानून के तहत यह प्रतिबंध लगाया है जो देश की संप्रभुता और अखंडता, देश की रक्षा तथा राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए जोखिम वाला है।
Government bans 59 mostly Chinese mobile apps, including TikTok, terming them prejudicial to sovereignty, integrity, defence of India
— Press Trust of India (@PTI_News) June 29, 2020
सरकार ने जिन एप्प को प्रतिबंधित किया है उनमें टिकटॉक, शेअर इट, कवाई, यूसी ब्राउजर, बैडू मैप, शेन, क्लाश इं किंग्स, डीयू बैटरी, सवेर, हेलो, लिकी, यू कैम मेकअप, मी कम्युनिटी, सी एम ब्रोअर्स, वायरस क्लीनर, यू सी न्यूज, क्लब फैक्ट्रीए वी चाट सहित 59 एप्प शामिल हैं।