New Delhi: सोमवार को LAC पर भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई झड़प में 20 भारतीय जवान शहीद हो गए. वहीं इस झड़प में चीन के 45 सौनिकों के हताहत होनी खबर है, हालांकि चीन अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है.
लद्दाख में हुई इस हिंसक झड़प के बाद दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है. इस बीच भारतीय सेना की ओर हिंसक झड़प में शहीद हुए 20 जवानों का लिस्ट जारी कर दी है.
लद्दाख सीमा पर चीन के साथ भारतीय सैनिकों की हिंसक झड़प में बिहार रेजिमेंट के कर्नल संतोष बाबू के साथ 19 जवान शहीद हुए हैं. बिहार रेजिमेंट के 15, पंजाब रेजिमेंट के 3, एसपीएससी रेजिमेंट का 1 और फील्ड रेजिमेंट का एक जवान हुआ है.
शहीद जवानों का नाम
बिहार रेजिमेंट
- कर्नल बी संतोष बाबू
- नायब सूबेदार सतनाम सिंह
- नायब सूबेदार मनदीप सिंह
- नायब सूबेदार नंदू राम सोरेन
- नायब सूबेदार दीपक सिंह
- सिपाही कुंदन कुमार
- सिपाही अमन कुमार
- सिपाही चंदन कुमार
- सिपाही गणेश हजदा
- सिपाही गणेश राम
- सिपाही केके ओझा
- सिपाही राजेश ओराव
- सिपाही सीके प्रधान
- सिपाही सुनील कुमार
- सिपाही जय किशोर सिंह
81 एमपीएससी रेजिमेंट
- हवलदार सिपाही बिपुल रॉय
पंजाब रेजिमेंट
- सिपाही गुरुतेज सिंह
- सिपाही अंकुश
- सिपाही गुरुविंदर सिंह
81 फील्ड रेजिमेंट
- हवलदार के पलानी