Islamabad: इंगलैंड दौरे पर जाने से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम को बहुत बड़ा झटका लगा है. पाकिस्तान के तीन खिलाड़ी कोरोना वायरस के चपेट में आ गए हैं. कोरोना से संक्रमित होने वाले खिलाड़ी हैं लेग स्पिनर शादाब खान, तेज गेंदबाज हारिस रऊफ और 19वर्षीय बल्लेबाज हैदर अली. ये तीनों खिलाड़ी कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी अपने तीन खिलाड़ी हैदर अली, हारिस रऊफ और शादाब खान के कोरोना पॉजिटिव होने की बात की पुष्टि कर दी है. पीसीबी ने बताया कि इन तीनों खिलाड़ियों में कोरोना वायरस के कोई लक्षण नहीं थे लेकिन रावलपिंडी में ये टेस्ट के दौरान कोरोना पीड़ित पाए गए.
Pakistan Cricket Board (PCB) has confirmed 3 players – Haider Ali, Haris Rauf & Shadab Khan – have tested positive for #COVID19. The players had shown no symptoms until they were tested in Rawalpindi on Sunday ahead of Pakistan men’s national cricket team’s tour to England: PCB pic.twitter.com/DeWG0uL5la
— ANI (@ANI) June 22, 2020
पीसीबी से मिली जानकारी के मुताबिक रावलपिंडी में उस्मान शेनवारी और इमाद वसीम का भी टेस्ट किया गया लेकिन वो कोरोना मुक्त मिले. कराची, लाहौर और पेशावर में वकार यूनुस, शोएब मलिक और क्लिफ डिएकॉन का भी कोरोना टेस्ट किया गया है. इन तीनों की रिपोर्ट मंगलवार को आएगी.
इंग्लैंड नहीं जा पाएंगे तीनों खिलाड़ी!
बता दें पाकिस्तान की टीम को रविवार को इंग्लैंड दौरे पर रवाना होना है और उससे पहले सभी खिलाड़ियों की कोरोना जांच की गई, जिसमें उसके तीन खिलाड़ी पॉजिटिव पाए गए. बता दें पाकिस्तान ने इंग्लैंड दौरे के लिए 29 सदस्यीय टीम चुनी है और अब उसमें से तीन खिलाड़ी शादाब खान, हैदर अली और हारिस रऊफ कोरोना पीड़ित हो गए हैं. अब इन तीनों खिलाड़ियों का इंग्लैंड जाना नामुमकिन है क्योंकि अब इन खिलाड़ियों का पाकिस्तान में ही इलाज चलेगा.