दूसरे राज्यों में एमपी बॉर्डर पर पहुंचने वाले मजदूरों की स्क्रीनिंग के बाद उन्हें राज्य में घुसने दिया जाता है। एमपी के कुछ मजदूर गुरुवार को बस से बड़वानी पहुंचे थे। बड़वानी पहुंचे मजदूरों की स्क्रीनिंग की जा रही थी। स्क्रीनिंग के दौरान ही गुजरात से आई एक महिला मजदूर को लेबर पेन हुआ। उसके बाद वहां मौजूद अधिकारी तुरंत उसे अस्पताल लेकर जाने की तैयारी में जुट गए।
वहां, कोई दूसरी गाड़ी उपलब्ध नहीं थी, तो बड़वानी एसडीएम महिला मजदूर को अपनी गाड़ी से अस्पताल भिजवाया। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही महिला का प्रसव हो गया। उसने कार में ही बच्चे को जन्म दिया। उसके बाद अस्पताल के डाक्टरों ने उसकी जांच की। महिला और बच्चा दोनें फिलहाल स्वस्थ्य हैं।
Madhya Pradesh: A pregnant migrant labourer delivered a baby boy in Barwani SDM's car y'day. "We had gone to screen workers came from Gujarat when a woman started experiencing labour pain. We were just on hospital gate, when she delivered the baby in car", says Dr Kishore Mukati. pic.twitter.com/a0ytGfDb7S
— ANI (@ANI) May 15, 2020
डॉक्टर किशोर ने कहा कि हम लोग वहां गुजरात से मजदूरों की स्क्रीनिंग के लिए गए थे। उन्हीं में से एक महिला मजदूर को प्रसव पीड़ा शुरू हो गया। हम लोग गाड़ी से अस्पताल के लिए निकले, गेट पर पहुंचे थे कि बच्चे का जन्म हो गया। हमलोग फिर उसे अस्पताल के अंदर ले गए। महिला के पति ने कहा कि वह सिलावद के सुस्तीखेड़ा का रहने वाला है। मजदूरी करने के लिए पत्नी और अन्य परिजनों के साथ गुजरात गया था।
ट्रेन में भी बच्चे का जन्म
उधर एमपी के सतना में भी श्रमिक स्पेशल ट्रेन में बच्चे का जन्म हुआ है। श्रमिक स्पेशल गुरुवार सुबह मैहर-उचेहरा स्टेशन के बीच यूपी की महिला ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। हालांकि परिवार सतना में नहीं उतरा। महिला महाराष्ट्र के औरंगाबाद से बलिया जा रही थी। ट्रेन मैहर से छूटने के बाद उसे प्रसव पीड़ा शुरू हुई थी।