• Sun. Mar 26th, 2023

    स्पेशल ट्रेनों के लिए तत्काल टिकट बुकिंग सेवा शुरू, जानें कैसे और कहां से करें बुक

    Jun 29, 2020

    New Delhi: भारतीय रेलवे ने घोषणा की है कि आज यानि 29 जून से तत्काल टिकटों की बुकिंग शुरू हो गई है. इस सेवा के तहत 230 स्पेशल ट्रेनों में बुकिंग की जा सकेगी. इसकी जानकारी के रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ट्वीट कर के दी है.

    रेलवे अधिकारी शिवाजी एम सुतार के अनुसार, सभी स्पेशल ट्रेनों के लिए तत्काल बुकिंग 29 जून 2020 से शुरू हो जाएगी. इन ट्रेनों की यात्रा 30 जून से शुरू होगी. आज उन ट्रेनों की तत्काल बुकिंग शुरू हो चुकी है, जो कल चलेंगी.

    यहां से करें बुक

    जो भी यात्री तत्काल कोटा के तहत टिकट बुक करना चाहते हैं, उन्हें ऐसी कोच के लिए सुबह 10 बजे से टिकट बुक करनी होगी, जबकि स्लीपर कोटा के लिए सुबह 11 बजे से टिकट बुक करनी होगी. ये टिकट IRCTC की वेबसाइट या फिर मोबाइल एप के जरिये बुक किए जा सकते हैं. ध्यान रखें कि सामान्य टिकट के मुकाबले तत्काल टिकट महंगे होंगे.

    230 स्पेशल ट्रेनें चल रही हैं

    फिलहाल भारतीय रेलवे की ओर से 230 स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है. बाकि रेगुलर ट्रेनों को 12 अगस्त तक रद्द कर दिया गया है. और सबके टिकट के पैसे भी रिफंड करने को कहा है.