• Fri. Mar 24th, 2023

    2019 की बारिश का ट्रेलर! बिहार के पथ निर्माण मंत्री के घर में घुसा पानी

    Jun 28, 2020

    Patna: राजधानी पटना में 2019 की बारिश को कौन भूल सकता है. हाल ये था कि सेना को राजधानी में हेलीकॉप्टर से फूड पैकेट गिराने पड़े थे. NDRF और SDRF की टीम ने लोगों को रेस्क्यू किया था.

    पिछले साल सबसे ज्यादा नुकसान पटना के राजेंद्र नगर और कंकड़बाग इलाके में हुआ था. प्री मानसून की बारिश में ही पटना के कुछ इलाको हाल अभी से ही ऐसा ही दिखने लगा है. राजेन्द्र नगर के कुछ इलाकों में बारिश का पानी घुस गया है.

    यही नहीं, नीतीश के कई मंत्रियों के आवास में भी पानी घुस आया है. पटना के इन तस्वीरों को देखकर तो यही लगता है कि 2019 का ट्रेलर अभी से ही दिखने लगा है.

    नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का कहना है कि जल जमाव के कारण सिर्फ पटना ही नहीं बल्कि जिला मुख्यालय सब परेशान हैं. प्री मानसून कोई काम नहीं किया गया है बल्कि करोड़ों रुपया पानी की तरह बहाया गया है लेकिन काम जमीनी स्तर पर दिखाई नहीं देता.

    उन्होंने कहा कि बांध का काम रुका हुआ है जिसकी वजह से पूरा उत्तर बिहार खतरे में है. अगर समय रहते कुछ नहीं किया गया तो राजधानी पटना समेत कई जिलों में बाढ़ आना तय है.