• Thu. Mar 23rd, 2023

    बचपन का प्यार… मंदिर में शादी… लाठी-डंडों से मारपीट और अब मिल रही धमकी

    Aug 14, 2021

    सासाराम. शिवसागर के कडजन की रहने वाली एक युवती को अपनी बचपन के प्रेमी से शादी (Love Marriage) करना महंगा पड़ा. स्वजातीय होने के बावजूद प्रेमी युगल घर से फरार होकर मंदिर में कहीं शादी कर लिए हैं. इसके साथ ही अपने शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Video Viral on  Social Media) कर दिया है.

    साथ ही प्रेमिका प्रियांशु ने सोशल मीडिया पर अपना बयान जारी करते हुए खुद को बालिग बताया है और अपनी मर्जी से शादी करने की बात स्वीकारी है. वहीं, दूसरी ओर युवती के अपने पड़ोस के लड़के के साथ भाग कर शादी कर लेने के बाद दोनों परिवार आमने-सामने हो गए हैं. शिवसागर के बेदा में दोनों परिवार के लोग एक दूसरे के साथ लाठी-डंडों के साथ मारपीट करने लगे हैं.  जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.

    सीसीटीवी के वीडियो में साफ दिख रहा है कि किस प्रकार एक पक्ष के लोग दूसरे पक्ष पर लाठी-डंडों से वार कर रहे हैं तथा पूरा इलाका रन क्षेत्र में तब्दील है. सोशल मीडिया पर जारी वीडियो में लड़की प्रियांशु में अपनी प्रेमी विक्की से अपनी मर्जी से शादी करने की बात स्वीकारी है.

    उसने कहा है कि उसके घरवाले नाच गान आर्केस्ट्रा तथा देह व्यापार के धंधे में संलिप्त हैं तथा उसे भी जबरन उसी के हिस्से में धकेलना चाहते हैं जिस से बचने के लिए वह प्रशासन और आम लोगों से मदद की गुहार लगाई है.  प्रेमी युगल के शादी तथा प्रेमिका के बयान का वीडियो वायरल हो रहा है. वहीं, दूसरी ओर प्रेमी-प्रेमिका के परिजन एक दूसरे के साथ खून-खराबा करने पर आतुर हैं. प्रेमी-प्रेमिका ने खुद को बालिग बताते हुए पुलिस से भी मदद की गुहार लगाई है.