लॉकडाउन 3 की शुरुआत आज से हो गई है। केंद्र की सरकार ने इसमें बहुत सारी छूटें दी हैं। ग्रीन और ऑरेंज जोन में आज से शराब की दुकानें खुलेंगी। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायुपर में सोमवार से शराब की दुकानें खुलीं तो लोगों की लंबी-लंबी लाइनें लग गईं। इस दौरान लोग सोशल डिस्टेंसिंग को भी तार-तार कर दिया।
Chhattisgarh: Social distancing norms being flouted as people in large numbers queue outside a liquor shop in Rajnandgaon. The state govt has allowed liquor shops to open in the state from today except for the containment zones. #CoronavirusLockdown pic.twitter.com/GfTzQP86Ip
— ANI (@ANI) May 4, 2020
रायपुर शहर के कई शराब की दुकानों पर लोगों की लंबी लाइनें सुबह से ही लग गई हैं। दुकानदारों की तरफ से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने के लिए बैरिकेड्स लगवाया गया था। लेकिन बैरिकेड्स के बाहर सैकड़ों लोग की भीड़ सुबह दुकान खुलते ही लग गई। वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे सैकड़ों लोगो की भीड़ दुकानों के बाहर जमा हैं। यह वीडियो रायपुर के मोवा बाजार की है, जहां 45 दिन बाद लॉकडाउन खुला तो ऐसा नजारा दिखा। प्रशासन की तरफ से लोगों को लाइन में रहने की अपील की जा रही है।
People line up outside a liquor shop in Laxmi Nagar after Delhi govt allowed sale of liquor in standalone shops, neighbourhood (colony)shops or shops in residential complexes. pic.twitter.com/ADyPE8ZUYQ
— ANI (@ANI) May 4, 2020
सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां
रायपुर में शराब खरीदने आए लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा दी है। भीड़ इतनी जमा हो गई कि दुकानदारों के लिए नियंत्रित करना मुश्किल हो गया है। दुकानदारों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची है और भीड़ को नियंत्रित करने में लगी है। समय के साथ शराब की दुकानों पर लोगों की भीड़ बढ़ती ही जा रही है।
Karnataka: People line up at a liquor shop in Bengaluru as state government permits the sale of liquor between 9 am to 7 pm from today. pic.twitter.com/3SmTwlO1w1
— ANI (@ANI) May 4, 2020
गौरतलब है कि रायपुर में सरकार ने शराब की दुकानों के लिए समय निर्धारित की है। रायपुर में सुबह 8 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक दुकानें खुलेंगी। इसके साथ ही होम डिलीवरी की भी व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही लॉकडाउन में प्रति व्यक्ति शराब बिक्री की सीमा कम कर दी गई है। वर्तमान में फूटकर मदिरा दुकानों से देशी और विदेशी मदिरा के क्रय के लिए 2 बोतल और बीयर के क्रय के लिए 4 बोतल की सीमा निर्धारित की गई है।