कोरोना वायरस महामारी से लोगों को बचाने के लिए केंद्र सरकार ने लॉकडाउन को आगे बढ़ाने का ऐलान किया है। इसी के मद्देनजरए सरकार ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स के साथ ही रेल परिचालन को 17 मई तक रद्द करने का फैसला लिया है।
Special trains will run for migrant workers, pilgrims, tourists, students and other persons stranded at different places only on the request of state governments. Anyone who wants to travel should contact state governments only: Indian Railways pic.twitter.com/uf5vaClw78
— ANI (@ANI) May 1, 2020
सरकार अभी ट्रेन नहीं चलाएगी। स्पेशल ट्रेन केवल फंसे हुए लोगों के लिए हैं। यात्रा के लिए राज्य सरकार की अनुमति जरूरी होगी। रेलवे का कहना है कि हम कोई टिकट जारी नहीं करेंगे ना ही किसी प्रकार का अनुरोध स्वीकार करेंगे। हम उन्हीं को ट्रेन में बैठने की अनुमति देंगे जिन्हें राज्य सरकार के अधिकारी लेकर आएंगे। ट्रेन में कौन यात्रा करेगा, इसका फैसला राज्य सरकारें करेंगी।
Special trains are being planned for nominated people identified & registered by state governments. No one under any circumstances should come to railway stations looking for trains. Tickets will not be issued to any individual, no requests will be entertained: Central Railway pic.twitter.com/LjE7sMNqDE
— ANI (@ANI) May 1, 2020
उड़ानें कब शुरू होंगी इसकी कोई सटिक जानकारी नहीं है। हालांकिए एयरलाइन कंपनियों और यात्रियों को फ्लाइट सर्विसेज शुरू होने के करीब 10 दिनों पहले इसकी सूचना दी जा सकती है, DGCA ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी है।
All domestic & international scheduled flight operations to remain suspended at #DelhiAirport till 17th May 2020. For more details visit: https://t.co/ch9P0QMAUR#Lockdown3 #Lockdownextention #LockdownExtended @MoCA_GoI @HardeepSPuri pic.twitter.com/pMmZ8yCExw
— Delhi Airport (@DelhiAirport) May 1, 2020