पूरा विश्व जहां कोरोना वायरस के कहर से त्रस्त है. वहीं, झारखंड भी इससे अछूता नहीं है. राज्य में अब तक लगभग 1430 कोरोना के केस आ चुके हैं लेकिन इसके बाद भी कोरोना को लेकर अंधविश्वास कुछ इलाकों में फैला हुआ है.
बुधवार को कोडरमा में कोरोना वायरस को भगाने के अलग नजारा देखने को मिला. जिले के चंदवारा प्रखंड अंतर्गत ग्राम उरवां स्थित देवी मंदिर में बुधवार सुबह से कोरोना भगाने के नाम पर पूजा पाठ चल रहा है.
जानकारी के अनुसार देवी माता के मंदिर में कोरोना को शांत करने के लिए हवन, पूजन, आरती किया जा रहा है. महिलाएं भक्ति गीत गा रही हैं. बताया जा रहा है की इस दौरान सैकड़ों की संख्या में बकरे की बलि दी गई. बलि शुरुआत मुर्गे की बलि से की गई. फिर एक के बाद एक बकरों की बलि पड़ती रही.बताया जा रहा है कि करीब 400 बकरे की बलि दी गई है.
राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 1430
झारखंड में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. बुधवार की सुबह राज्य में सात नये केस सामने आये हैं. जिनमें से पांच लोहरदगा से मिले हैं. वहीं दो नये मरीज खूंटी जिले में मिले हैं. इसके साथ ही झारखंड में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 1430 हो गई है. वहीं राज्य में आठ लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है. जबकि 586 लोग इस बीमारी से स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं.