• Wed. Mar 29th, 2023

    कोरोना से बिगड़े हालात… बिहार के इस अस्पताल में हर घंटे मर रहे एक संक्रमित

    Apr 23, 2021

    Bihar Corona News: बिहार में कोरोना महामारी काफी तेजी से फैल रही है. इसकी चपेट में आने से लोगों की मौत भी हो रही है. एनएमसीएच में बीते 24 घंटों में 24 मरीजों की मौत हो गई. इससे अस्पताल में हाहाकार मच गया है.

    इन मरने वाले में 16 मरीज पटना के ही रहने वाले थे. वहीं, अन्य 8 मरीज अगल-अलग जिले के थे. बता दें कि एनएमसीएच में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 58 मरीजों को भर्ती किया गया है.

    इलाज की थी पूरी व्यवस्था
    कोरोना के कहर से मरीजों की मौत की पुष्टि नोडल पदाधिकारी डॉ. मुकुल कुमार सिंह ने की. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत इलाज के दौरान हो गई. हालांकि इलाज की पूरी व्यवस्था थी.

    जूनियर डॉक्टरों का कार्य बहिष्कार
    इन मरीजों की मौत से परिजनों में अस्पताल प्रशासन के खिलाफ काफी गुस्सा है. इससे पहले लोगों ने एनएमसीएच में मरीजों की मौत के कारण डॉक्टरों के साथ मारपीट की थी. हालांकि इस घटना को लेकर बवाल बढ़ता ही जा रहा है. पर्याप्त सुरक्षा बंदोबस्त नहीं होने का आरोप लगाते हुए जूनियर डॉक्टरों ने काम करने से मना कर दिया है. उनका कहना है कि पुलिस प्रशासन से बार-बार अनुरोध के बावजूद सुरक्षा के इंतजाम नहीं किए गए हैं.