Weather Update News: भले ही अरब सागर में चक्रवाती तूफान निसर्ग का असर कम हो गया है लेकिन भारी बारीश के रूप में उसका असर अब भी कई राज्यों में जारी है.
मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर बताया है कि बिहार-झारखंड समेत देश के कई राज्यों में भारी बारीश की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, कई जगहों पर आंधी-तूफान और बिजली की चमक के साथ बारीश हो सकती है.
इन राज्यों में हो सकती है तेज बारीश
मौसम विभाग ने बिहार-झारखंड समेत महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, हरियाणा पंजाब और राजस्थान के कई इलाकों में तेज बारीश होने की संभावना जताई है. गौरतलब है कि निसर्ग तुफान के कारण कर राज्यों में पिछले दो दिनों से बारीश हो रही है.
बिहार-झारखंड तक ट्रफ लाइन
मौसम विभाग के अनुसार, तूफान की वजह से बिहार-झारखंड तक ट्रफ लाइन बन गई है. यही कारण है कि कई जिलों में गुरुवार से ही बारीश हो रही है. यही कारण है कि मौसम विभाग ने पटना सहित बिहार के कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है.
बिहार-झारखंड में हो सकती है तेज बारीश
मौसम विभाग ने बिहार में बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार, यहां 6 जून तक बारिश होने की संभावना है. बिहार के साथ-साथ झारखंड में भी शुक्रवार को भारी बारिश की संभावना जताई गई है.