कोरोना वायरस ( Coronavirus ) के कारण भारत सरकार गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए कई कम उठाएं है. इसी के तहत भारत सरकार प्रधानमंत्री जनधन योजना ( PMJDY ) के तहत खाला खुलवाएं और इन खातों में 500 रुपये जमा कर रही है.
आज से महिला जनधन खाता ( Jandhan Account ) धारकों को 500 रुपये की जून माह की किश्त बैंकों में शुरू हो गई है. सरकार अलग-अलग खाता संख्या के आधार पर अलग-अलग तारीख पर बैंकों में ये पैसे भेजेगी.
अलग-अलग तारीख पर निकाल सकेंगे पैसे
जानकारी के अनुसार, सभी खाता धारकों के खाते में 10 जून तक पैसे आ जाएंगे. 10 जून के बाद ये राशि आप कभी भी निकाल सकते हैं. इस दौरान आपको सोशल डिस्टेंसिंग का हर हाल में पालन करना होगा.
किस तारीख को किस खाते में आएंगे पैसे
0 या 1 5 जून 2020
2 या 3 6 जून 2020
4 या 5 8 जून 2020
6 या 7 9 जून 2020
8 या 9 10 जून 2020
घर पर भी मिल रहे हैं पैसे
कई बैंक अपने ग्राहकों तक इस सहायता राशि को पहुंचाने के लिए उनके घर तक कैश डिलीवरी भी कर रही है. खासकर बुजुर्ग और जरूरतमंद लोगों को उनके घर पर ही पैसे दिए जा रहे हैं. इसके अलावे सीएसपी कैंप भी लगाए जा रहे हैं.