केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की दसवीं और बारहवीं कक्षा की बची हुई परीक्षाएं जुलाई में होंगी। शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सीबीएसई की बची हुई दसवीं और बारहवीं कक्षा की परीक्षाएं एक जुलाई से लेकर 15 जुलाई के बीच होंगी।
गौरतलब है कि सीबीएसई की बची हुई परीक्षाओं को लेकर विद्यार्थियों को लंबे वक्त से इंतजार था। शिक्षा मंत्री ने कहा कि वो दसवीं और बारहवीं कक्षा की बची हुई परीक्षाओं में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हैं।
लंबे समय से #CBSE की 10वीं और 12वीं की बची हुई परीक्षाओं की तिथि का इंतज़ार था, आज इन परीक्षाओं की तिथि 1.07.2020 से 15.07.2020 के बीच में निश्चित कर दी गई है। मैं इस परीक्षा में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को अपनी शुभकामनाएं देता हूँ।@HRDMinistry @PIB_India @DDNewslive pic.twitter.com/NVexiKgVA1
— Dr Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) May 8, 2020
गौरतलब है कि इस वक्त देश में कोरोना वायरस से रोकथाम के लिए तीसरे चरण का लॉकडाउन चल रहा है जो कि 17 मई तक है। लॉकडाउन की वजह से पूरे देश में सीबीएसई बोर्ड की बारहवीं कक्षा की बची हुई परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया था। लेकिन अब इन परीक्षाओं की तारीख जारी हो चुकी है।