GT vs MI IPL 2023: शुभमन गिल के शतक के आगे नतमस्तक मुंबई, फाइनल में CSK से भिड़ेगा गुजरात

0 minutes, 3 seconds Read

MI vs GT: हाई स्कोरिंग क्वॉलिफायर-2 में गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को 62 रन से हराकर फाइनल में स्थान पक्का किया। मौजूदा चैंपियन गुजरात की टीम रविवार को अपने खिताब की रक्षा के लिए चेन्नई सुपर किंग्स से खेलेगी। टाइटंस ने होमग्राउंड पर शुभमान गिल की सीजन की तीसरी सेंचुरी के बूते मुंबई को 234 का टारगेट दिया था।

मोहित का ‘गेम चेंजिंग’ ओवर

खराब शुरुआत के बाद मुंबई ने सूर्यकुमार यादव (61 रन, 38 गेंद) और तिलक वर्मा (43 रन, 14 गेंद) के जरिए खुद को मैच में बनाए रखा था। तिलक को राशिद खान ने आउट किया। इसके बावजूद सूर्य के क्रीज पर रहते कुछ भी हो सकता था। कप्तान हार्दिक पंड्या ने मोहित शर्मा को 15वें ओवर में मोर्चे पर लगाया। सूर्य ने इस ओवर की दूसरी गेंद पर सिक्स लगाया। मोहित की अगली गेंद पर सूर्य बोल्ड हो गए।

मोहित ने इस ओवर में चोटिल ईशान किशन की जगह उतरे विष्णु विनोद को भी चलता किया। मोहित ने महज 14 गेंदों में कुल पांच विकेट लेकर मुंबई की उम्मीदों को पूरी तरह चकनाचूर कर डाला। केवल 10 रन पर पांच विकेट मोहित शर्मा के आईपीएल करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

‘शो-मैन’ गिल का जलवा

तकरीबन साल भर पहले गिल इंटरनैशनल क्रिकेट में शतक के आसपास आकर चूक रहे थे। पिता और शुरुआती कोच लखविंदर सिंह इससे नाखुश थे। शुभमान ने पिछले साल जिंबाब्वे के खिलाफ वनडे इंटरनैशनल में शतक जड़ा और उसके बाद तो जैसे इसकी आदत डाल ली। तीनों फॉर्मेट्स में इंटरनैशनल शतक बनाने वाले चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल शुभमान इस बार आईपीएल में जिस प्रचंड फॉर्म में हैं, उसको देखकर अब उन्हें ‘शो-मैन’ गिल कहना बनता है।

मुंबई इंडियंस के खिलाफ क्वॉलिफायर-2 में उन्होंने शतक जड़ा जो कि इस सीजन का उनका तीसरा है। इस सेंचुरी और दूसरे विकेट के लिए साई सुदर्शन (43 रन, 31 गेंद, 5 फोर, 1 सिक्स) के साथ उनकी 138 रन की साझेदारी से टाइटंस ने तीन विकेट पर 233 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। अहमदाबाद में यह मैच बारिश की वजह से 30 मिनट की देरी से शुरू हुआ था, जिसमें मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बोलिंग ली थी।

कई रेकॉर्ड बना डाले

गिल ने अपनी इस शतकीय पारी के दौरान कई कीर्तिमान बना डाले। आईपीएल के किसी प्लेऑफ में सर्वाधिक स्कोर (129 रन) उनके नाम हो गया। प्लेऑफ में अपनी पारी में 10 सिक्स लगाने वह पहले बैटर बने। इसके अलावा गुजरात टाइटंस की ओर से पांच सबसे बड़ी पारियां भी उनके नाम हुईं। इस टीम की ओर से इकलौते शतकवीर वही हैं।

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक ही आईपीएल सीजन में दो शतक लगाने वाले पहले बैटर भी बने। महज 23 साल की उम्र में आईपीएल में तीन शतक केवल उनके नाम ही हैं। पावरप्ले में टाइटंस के खाते में बगैर किसी नुकसान के 50 रन थे। गिल ने कैमरन ग्रीन पर सिंगल लेकर 49 गेंद पर आईपीएल सीजन की तीसरी सेंचुरी पूरी की।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बिना कुछ किए ये लड़का हर साल कमाता है लाखों रुपए, काम जान जानकर आपको भी आएगा इंटरेस्ट अश्विन टीम इंडिया में आ तो गए लेकिन वर्ल्ड कप में खेल पाएंगे सभी मैच? गणेश विसर्जन में पुलिसवाले ने किया गोविंदा जैसा डांस, दिल खुश कर देगा Video शाहरुख खान ने दी ‘ईद मिलाद उन नबी’ की मुबारकबाद, बोले- जिस किसी से भी मिलें… हाथ टूटा फिर भी वर्ल्ड कप स्क्वाड में मिली जगह, इस टीम ने ले लिया बड़ा रिस्क!