Delhi Metro News: दिल्ली मेट्रो में एक कपल्स के इंटिमेट होने के वीडियो ने लोगों को आक्रोशित कर दिया है। कई स्टैंड-अप कॉमेडियन भी इस कपल का मजाक उड़ाते देखे गए हैं। वे यह बता रहे हैं कि दिल्ली मेट्रो के अंदर कपल कैसे व्यवहार करते हैं? यह वीडियो मेट्रो ट्रेन में सफर कर रहे अन्य यात्रियों ने शूट किया है। ट्विटर पर दिल्ली मेट्रो के अंदर कपल के किस करते हुए सीन की पोस्ट शेयर की गई है घटना पर देर से जवाब देने के लिए रेलवे को ट्रोल भी किया जा रहा है।
दिल्ली मेट्रो में इंटिमेट सीन, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
माना जा रहा है कि यह पोस्ट 17 जून की है। हालांकि जब लोगों ने मामले को ट्रोल करना शुरू किया, तब मेट्रा डिपार्टमेंट का ध्यान उस पर गया। इस पर विभाग ने लिखा-“नमस्ते। किसी भी असुविधा के लिए खेद है। हुडा सिटी सेंटर में जांच की गई और ऐसा कोई यात्री नहीं मिला। हालांकि यूजर्स विभाग के इस जवाब से नाखुश थे। लोगों ने लिखा कि कपल की इस हरकत के कारण कई यात्रियों को मेट्रो से उतरना पड़ा। लोगों ने कहा कि विभाग की कार्रवाई के लिए 2 दिन नहीं रुकेंगे। एक्शन में इतनी देरी लगाने पर यूजर्स नाराज दिखे। लोगों ने मेट्रो डिपार्टमेंट को ट्रोल करना शुरू कर दिया। यह पहला मामला नहीं है। दिल्ली मेट्रो में बहुत सी घटनाएं हुई हैं। इनमें से ज्यादातर सोशल मीडिया पर वायरल हुईं और तूफान खड़ा किया।
Scenes at #DelhiMetro #yellowline adjacent to T2C14 towards HUDA City center @OfficialDMRC @DCP_DelhiMetro @DelhiPolice @ArvindKejriwal pic.twitter.com/A2N9LuVQDE
— Bhagat S Chingsubam (@Kokchao) June 17, 2023
केदारनाथ मंदिर में भी सामने आया था विवादित वीडियो
ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल है। यह वीडियो केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह का है। इसमें एक महिला सफेद साड़ी पहनकर गर्भगृह में नोट उड़ाती हुई दिख रही है। वीडियो वायरल होने के बाद श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष की ओर से जांच का आदेश दिया गया है। नोट उड़ाने का यह वीडियो वायरल होने के बाद रुद्रप्रयाग कलेक्टर और एसपी से भी बात की गई है।