बिहार में लीची तोड़ने की सजा सजा-ए-मौत, परिजनों का आरोप- बेटे को तालाब में डुबोकर मार दिया

0 minutes, 1 second Read

Sitamarhi News: बिहार के सीतामढ़ी से दिल दहलाने वाली घटना घटी है। मामूली लीची तोड़ने के आरोप में एक बालक को तालाब में डुबो- डुबोकर मार डाला, जबकि दूसरे बालक को अधमरा कर छोड़ दिया। यह घटना शनिवार शाम की बताई जा रही है। हालांकि परिजन का कहना है कि इस बात की जानकरी उन्हें देर मिली। घटना की सूचना पर स्थानीय थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। एसपी भी दल – बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।

क्या है पूरा मामला

घटना बथनाहा थाना क्षेत्र के दिग्घी गांव का है। खबर मिली है कि गांव के चौक पर एक पंक्चर की दुकान है। दुकान के पीछे लीची का बगीचा है। गांव के पांच बच्चे चोरी से लीची तोड़ रहे थे। इसकी जानकारी मिलते ही पंक्चर दुकानदार सह बगीचा मालिक मकबूल ने बच्चों को पकड़ने की कोशिश की। तीन बच्चे फरार होने में सफल रहे, जबकि योगेंद्र राम पुत्र दीपक कुमार (12 वर्ष ) और गुड्डू नामक बच्चा पकड़ा गया।

वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि बगीचा मालिक ने दुकान में बच्चों की इतनी बेरहमी से पिटाई किया कि दीपक कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा बालक गुड्डू अधमरा हो गया। उसके बाद दुकानदार ने दोनों को मरा समझ ऑटो में लादकर गांव के उत्तर सरेह में अलग-अलग जगहों पर फेंक दिया गया। एक बालक गुड्डू नाला में मिला, जो अभी जिंदा है। दूसरे बच्चे को वहां से करीब 100 मीटर की दूरी पर फेंक दिया गया था, जो मृतक दीपक था।

पिता का आरोप डुबोकर मारने की

इधर, मृतक दीपक के पिता योगेंद्र राम ने मीडिया को बताया है कि दोपहर में काम कर घर जा रहे थे। इसी दौरान खबर मिली कि उनके पुत्र के साथ कुछ घटना घटी है। एक पल उन्हें विश्वास नहीं हुआ। घर पहुंचकर पत्नी से पुत्र दीपक के बारे में पूछा, तो पता चला कि दीपक स्कूल नहीं गया है। वह खेल रहा होगा। उसके बाद योगेंद्र राम की बेचैनी बढ़ गई। देर शाम दीपक का शव सरेह मिला। उसके शव के कुछ दूरी पर अधमरा अवस्था में गुड्डू पड़ा हुआ था। गुड्डू को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए एसएलएमसीएच रेफर कर दिया गया।

एसपी मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि लीची तोड़ने को लेकर पिटाई से बालक की मौत होने की सूचना है। आरोपितों की गिरफ्तारी का आदेश दे दिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral Video: ट्रैफिक के बीच जाम को ‘चीरता’ हुआ पिज्जा डिलीवर करने पहुंचा बॉय महिला ने बनाए ‘अदृश्य आलू चिप्स’, बिल्कुल आर-पार आएगा नजर साड़ी पहन लड़की ने किया कहर डांस, मूव्स देख आप भी बोल सकते है ‘क्या बात है’ बिना कुछ किए ये लड़का हर साल कमाता है लाखों रुपए, काम जान जानकर आपको भी आएगा इंटरेस्ट अश्विन टीम इंडिया में आ तो गए लेकिन वर्ल्ड कप में खेल पाएंगे सभी मैच?