पत्नी को अधिकारी बनाने के लिए पति ने लगा दी जान, SDM बनकर हो गई किसी और की… क्लास डी कर्मचारी का सनसनीखेज आरोप

0 minutes, 0 seconds Read

Prayagraj News: सूर्यवंशम फिल्म में अमिताभ बच्चन हीरा के रोल में मेहनतकश पति बने हैं। दिन रात मेहनत मजदूरी कर अपनी पत्नी को उच्च शिक्षा दिलाकर बड़ा अधिकारी बना देते हैं। अधिकारी बनी पत्नी आपने पति उसके पिता परिवार को सम्मान देती है। असल जिंदगी में भी ठीक उसी तरह से एक वाकया प्रयागराज में भी देखने को मिला। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पति ने अपनी पत्नी को उच्च शिक्षा दिलवाकर पीसीएस अधिकारी बना दिया। लेकिन पीसीएस अधिकारी बनी पत्नी बेवफा निकली उसने अपने पति को ही किनारे कर दिया। इतना ही नहीं अपने पति को मरवाने और किसी और के साथ घर बसाने की योजना बनाने लगी। ऐसा आरोप पंचायती राज विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पति आलोक मौर्य ने अपनी पीसीएस पत्नी ज्योति वर्मा पर लगाया है।

क्या है पूरा मामला

वहीं पीसीएस पत्नी ने अपने पति और उसके परिवार वालों के ऊपर दहेज मांगने, बदनाम करने, उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए धूमनगंज थाने में मुकदमा दर्ज करवा दिया है। यूपी के बरेली जिले में तैनात सीनियर महिला पीसीएस अधिकारी पर उनके पति ने बेवफाई के आरोप लगाए हैं। प्रतापगढ़ जिले में पंचायत राज विभाग में चतुर्थ श्रेणी पद पर कार्यरत पति ने अपनी एसडीएम पत्नी और उसके प्रेमी से जान का भी खतरा बताया है। पीड़ित पति आलोक कुमार मौर्या ने धूमनगंज थाने में पत्नी और उसके प्रेमी के खिलाफ तहरीर दी है।

सीएम योगी आदित्यनाथ तक पहुंचा मामला

हालांकि पुलिस ने अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं किया है। वहीं पीड़ित पति इस मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ के जनता दरबार में भी कार्रवाई की गुहार लगा चुका है। इसके साथ ही एसडीएम पत्नी और उसके होमगार्ड कमांडेंट प्रेमी के खिलाफ भी विभागीय स्तर पर कार्रवाई के लिए होमगार्ड मुख्यालय में शिकायत की है। पीड़ित पति ने अपनी एसडीएम पत्नी पर रिश्वत लेने के भी गंभीर आरोप लगाए हैं। रिश्वत लेने के सबूत देते हुए कार्रवाई की भी मांग की है। पति ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी के बीच व्हाट्सएप चैट भी पुलिस को उपलब्ध कराई है।

सीएम ऑफिस के निर्देश मिलने पर जांच शुरू

मुख्यमंत्री कार्यालय ने शिकायत का संज्ञान लेते हुए पुलिस महानिदेशक को मामले की जांच करने का निर्देश दिया था। पुलिस महानिदेशक की ओर से मामला संदर्भित किए जाने के बाद होमगार्ड मुख्यालय ने प्रकरण की जांच शुरू कर दी है। इस बारे में डीजी होमगार्ड बीके मौर्या ने बताया कि महिला के पति की शिकायत पर विभाग की तरफ से जांच शुरू कर दी गई है। प्रयागराज के डिप्टी कमांडेंट संतोष कुमार को जांच सौंपी गई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बिना कुछ किए ये लड़का हर साल कमाता है लाखों रुपए, काम जान जानकर आपको भी आएगा इंटरेस्ट अश्विन टीम इंडिया में आ तो गए लेकिन वर्ल्ड कप में खेल पाएंगे सभी मैच? गणेश विसर्जन में पुलिसवाले ने किया गोविंदा जैसा डांस, दिल खुश कर देगा Video शाहरुख खान ने दी ‘ईद मिलाद उन नबी’ की मुबारकबाद, बोले- जिस किसी से भी मिलें… हाथ टूटा फिर भी वर्ल्ड कप स्क्वाड में मिली जगह, इस टीम ने ले लिया बड़ा रिस्क!