बलिया में हादसा

बलिया में नाव पलटने से 4 लोगों की मौत, 25 लोगों के लापता होने की सूचना

0 minutes, 3 seconds Read

बलिया में गंगा नदी में नाव पलटने से चार लोगों की मौत हो गई है। जबकि 20 – 25 लोगों के लापता होने की बात सूचना है। बताया जा रहा है कि नाव पर 35 से ज्यादा लोग सवार थे। सभी मुंडन संस्कार के बाद गंगा पार पूजा करने जा रहे थे। अभी तक घाट पर मौजूद नाविकों ने 6 लोगों को नदी से बाहर निकाला है।

हादसा फेफना थाना क्षेत्र के माल्देपुर घाट पर हुआ है। बताया जा रहा है कि ओहार परंपरा के तहत ये लोग नाव से गंगा पार जा रहे थे, जबकि वहां पीपा पुल भी बना था। इस समय SDRF और NDRF की टीमें बचाव में लगी हुई हैं।

DM रवींद्र कुमार, SP राजकरन नैय्यर सहित कई आलाधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। DM ने आज सुबह करीब 8:30 बजे माल्देपुर गंगा घाट पर मुंडन संस्कार के लिए लोग आए थे। सभी नाव से गंगा पार जा रहे थे। तभी हादसा हो गया। हमें सूचना मिली कि इंजन में खराबी होने के कारण नाव पलट गई। मौके पर मौजूद गोताखोरों ने बचाव अभियान शुरू किया। अभी नाव निकालना बाकी है।

”पीपा पुल की रस्सी पकड़कर बचे कुछ लोग”

प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, “नाव में बहुत ज्यादा लोग बैठे थे। घाट से छूटकर नाव कुछ ही दूर गई थी, तभी लोगों के चिल्लाने की आवाज आई। नाव पर बैठे लोग चिल्ला-चिल्लाकर बता रहे थे कि नाव में पानी भर रहा है। देखते-देखते नाव डूबने लगी। उस वक्त कुछ लोग पास के ही पीपा पुल के रस्सी को पकड़ लिए। नाविकों और कुछ स्थानियों की मदद से इन्हें बचाया गया। जबकि करीब 20 लोग पानी में डूब गए हैं।”

क्षमता सिर्फ 20 की थी, 35 से ज्यादा लोग बैठे थे

लोगों का कहना है कि नाव की क्षमता सिर्फ 20 लोगों के बैठने की थी। बावजूद इसके नाव में क्षमता से ज्यादा लोगों को सवार किया गया। हालांकि वहां पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने इस बात का विरोध किया था, इसके बाद कुछ लोगों को नाव से उतारा भी गया था। इसे भी हादसे की वजह माना जा रहा है। फिलहाल प्रशासनिक अधिकारियों ने पुष्टि नहीं की है।

ओहार परंपरा की वजह से नाव से गए, पुल से नहीं- नाविक

माल्देपुर घाट पर पीपा पुल भी बना है। इससे लोगों में इस बात की चर्चा है कि पुल होने के बावजूद भी लोग में सवार होकर गंगा पार गए। इसके जवाब में एक नाविक ने बताया कि आज गंगा घाट पर ओहार परंपरा के तहत मुंडन संस्कार कराया जा रहा है। इस परंपरा के तहत जब बच्चे ढाई या 5 साल के होते हैं, तो लोग गंगा तट पर जाकर मुंडन संस्कार कराते हैं।

इसके लिए बच्चे के बाल को गंगा में चढ़ाया जाता है। गंगा के इस पार बच्चे का मुंडन होता है। गंगा के उस पार एक पूजन कार्यक्रम होता है। इस बीच परिवार के कुछ लोग नाव से सवार होकर गंगा पार जाते हैं, उन्हें पुल या सड़क रास्ते से नहीं, बल्कि गंगा को ही पार करके जाना होता है। गंगा के इस पार बच्चे की मां रस्सी से बंधी खूटी के पास होती है। पिता चना और गुड़ पूरे रास्ते भर फेंकता जाता है। रस्सी के सहारे गंगा पार किया जाता है। उस पार भी परिवार की कुछ महिलाएं पूजन के लिए पहले से उपस्थित होती हैं।

 

About Author

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

49 की उम्र में मलाइका अरोड़ा ने दिखाईं ऐसी अदा कि देखते रह गए लोग ‘काजोल’ संग तेज प्रताप यादव, इस ‘हरकत’ के कारण चर्चा में लालू के लाल उर्फी ने पहनी मार्बल से बनी बिकिनी, दिखाया टशन तो यूजर्स बोले- अब बस भी करो नम्रता मल्ला ने फिर दिखाया बोल्ड अवतार बेहद हॉट हैं The Kerala Story की विलेन आसिफा, देखिए सोनिया बलानी की तस्वीरें