प्रेमिका को मिला धोखा तो गुस्से में कर दिया कांड, शादीशुदा प्रेमी की पत्नी पर फेंका एसिड

0 minutes, 1 second Read

Gwalior Crime News In Hindi : मध्यप्रदेश के ग्वालियर में प्यार में धोखा खाई एक युवती ने कथित प्रेमी की पत्नी पर एसिड से हमला कर दिया। इस हमले में जहां महिला घायल हुई है, वहीं बचाव करने में उसका पति झुलस गया है। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। मामला जनक गंज थाने के रामद्वारा इलाके का है। गुरुवार की शाम को जब अमित बंसल की पत्नी श्वेता घर पर थी, तभी एक युवती उनके घर आई जो ब्यूटी पार्लर चलाती है। उसका अमित की पत्नी से विवाद हुआ।इसी दौरान युवती ने श्वेता पर एसिड फेंक दिया।

वहां मौजूद अमित ने बचाव की कोशिश की, जिसमें वह भी झुलस गया। युवती का कहना है कि ब्यूटी पार्लर पर अमित और उनकी पत्नी का आना जाना था। युवती का आरोप है कि अमित बंसल से उसकी गहरी दोस्ती थी। बीते कुछ वर्षों से आपस में संबंध भी है। युवती का आरोप है कि दोस्ती और शादी का लालच देते हुए उसका अमित ने दैहिक शोषण किया। बताया गया है कि ब्यूटी पार्लर संचालित करने वाली युवती ने अमित की पत्नी श्वेता पर एसिड फेंक दिया, जिससे वह बुरी तरह झुलस गई, चेहरे के नीचे काफी घाव भी बने हैं, उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अमित का आरोप है कि युवती लगातार उससे 20 लाख रुपए की मांग करती आ रही है। वहीं युवती ने अमित पर दैहिक शोषण और प्रलोभन देने का आरोप लगाया है। जनकगंज थाने के प्रभारी आलोक जी परिहार ने बताया है कि एसिड फेंकने वाली महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। वही अन्य महिला की शिकायत पर अमित पर भी मामला दर्ज किया गया है।
,

About Author

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

49 की उम्र में मलाइका अरोड़ा ने दिखाईं ऐसी अदा कि देखते रह गए लोग ‘काजोल’ संग तेज प्रताप यादव, इस ‘हरकत’ के कारण चर्चा में लालू के लाल उर्फी ने पहनी मार्बल से बनी बिकिनी, दिखाया टशन तो यूजर्स बोले- अब बस भी करो नम्रता मल्ला ने फिर दिखाया बोल्ड अवतार बेहद हॉट हैं The Kerala Story की विलेन आसिफा, देखिए सोनिया बलानी की तस्वीरें