Indore का स्वीपर तलवार लेकर कहता था- थाई बहुत मोटी है… इन्हें छीलकर पतली कर दूंगा

0 minutes, 1 second Read

Indore News In Hindi: तलवार लेकर इंदौर में लड़कियों को परेशान करने वाले सिरफिरे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वह तलवार लहराते हुए लड़कियों पर डर्टी कमेंट करता था। यह पूरा मामला तुकोगंज थाना क्षेत्र का है। गिरफ्तार आरोपी स्वीपर का काम करता है। पुलिस ने उसके ऊपर आर्म्स एक्ट की धाराएं लगाई हैं। हरिजन कॉलोनी में तलवार लहराते हुए उसका वीडियो भी सामने आया है। वह सिर्फ लड़कियों पर अश्लील कमेंट करता था।

दरअसल, आरोपी रोहित उर्फ सन्ना बागरे हरिजन कॉलोनी न्यू पलासिया में तलवार लेकर दहशत फैला रहा था। नाबालिग बच्चियों और लड़कियों को लेकर अश्लील और भद्दे कमेंट करता था। आरोपी कहता था कि तुम्हारी थाई बड़ी मोटी है, इन्हें छीलकर पतली कर दूं। पुलिस को आरोपी की शिकायत मिली तो उन्होंने आरोपी को देर रात गिरफ्तार कर लिया।

तुकोगंज पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर आरोपी रोहित उर्फ सन्ना बागरे निवासी हरिजन कॉलोनी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी नाबालिगों के साथ छेड़खानी कर अभद्र टिप्पणी की थी। वहीं, तलवार लहराकर डरा धमका रहा था। पुलिस ने छेड़छाड़ और पॉक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। इलाके में दहशत फैलाने के लिए आरोपी जिस तलवार का इस्तेमाल करता था, उसे भी पुलिस ने जब्त कर लिया गया है।

इलाके में तलवार लहराते हुए आरोपी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में आरोपी तलवार लहराता हुआ साफ दिखाई दे रहा है।

थाना प्रभारी कमलेश शर्मा के मुताबिक पकड़े गए बदमाश का नाम सन्ना उर्फ रोहित बागरे है। वह क्षेत्र में नाबालिग बच्चियों से छेड़छाड़ कर रहा था। उन्हें डराने के लिए क्षेत्र में तलवार भी लहराई थी। जानकारी के बाद पुलिस ने आरोपी को तलवार सहित गिरफ्तार कर लिया है आरोपी के ऊपर छेड़छाड़, पॉक्सो एक्ट सहित आर्म्स एक्ट में मामला पंजीबद्ध कर लिया है।

About Author

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

49 की उम्र में मलाइका अरोड़ा ने दिखाईं ऐसी अदा कि देखते रह गए लोग ‘काजोल’ संग तेज प्रताप यादव, इस ‘हरकत’ के कारण चर्चा में लालू के लाल उर्फी ने पहनी मार्बल से बनी बिकिनी, दिखाया टशन तो यूजर्स बोले- अब बस भी करो नम्रता मल्ला ने फिर दिखाया बोल्ड अवतार बेहद हॉट हैं The Kerala Story की विलेन आसिफा, देखिए सोनिया बलानी की तस्वीरें