• Tue. Mar 28th, 2023

    Bihar Board 10th Result 2020: 10वीं का रिजल्ट जारी, फटाफट यहां करें चेक

    May 26, 2020

    बिहार बोर्ड ( Bihar Board 10th Result 2020 ) ने दसवीं के रिजल्ट जारी कर दिया है। इस बार 80.59 फीसदी छात्र पास हुए हैं। पिछले साल बिहार बोर्ड के 10वीं कक्षा में 80.73 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे। इस साल रोहतास के हिमांशु राज ने टॉप किया है। उन्होंने 96.20 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।

    4 लाख से ज्यादा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण

    इस साल बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में कुल 14,94,071 विद्यार्थी सम्मिलित हुए थे। जिसमें 7,29,213 छात्र तथा 7,64,858 छात्राएं थे। इस बार कुल 4,03,392 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में, 5,24,217 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी में तथा 2,75,402 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी में पास हुए हैं।

    इस परीक्षा में हिस्सा लेने वाले बिहार के 15 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://biharoardonline.bihar.gov.in/ पर चेक कर सकते हैं। इसके अलावा मोबाइल एसएमएस से भी प्राप्त कर सकते हैं। गौरतलब है कि बिहार कोरोना काल में दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे जारी करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है।

    SMS भेजकर पाएं रिजल्ट

    एसएमएस भेजकर बिहार बोर्ड का रिजल्ट पाने के लिए छात्रों को BSEB10- space – ROLL NUMBER टाइप करके 56263 पर भेजना होगा। इसके बाद छात्रों को अपना रिजल्ट मिल जाएगा।